तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक हवलदार को मारी टक्कर, 4 किमी तक बोनट पर लटका रहा, ऐसे बची जान

कार ड्राइवर ने ट्रैफिक हवलदार को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह उछलकर गाड़ी के बोनट पर गिरा। जिसके बाद भी ड्राइवर नहीं रुका और तकरीबन 4 किमी तक हवलदार बोनट पर ही लटका रहा।

Ujjwal Singh | Published : Dec 13, 2022 5:33 AM IST / Updated: Dec 13 2022, 12:15 PM IST

इंदौर(Madhya Pradesh).मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कार ड्राइवर की गुंडागर्दी देखने को मिली है। ड्राइवर ने ट्रैफिक हवलदार को इतनी तेज टक्कर मारी कि वह उछलकर गाड़ी के बोनट पर गिरा। जिसके बाद भी ड्राइवर नहीं रुका और तकरीबन 4 किमी तक हवलदार बोनट पर ही लटका रहा। हांलाकि साथी पुलिस कर्मियों ने बाइक से पीछा कर कार को रोका तब हवलदार को नीचे उतारा गया। कार ड्राइवर को हिरासत में लेते हुए हवलदार को अस्पताल पहुंचाया गया है।

मामला मध्यप्रदेश के इंदौर का है।सब इंस्पेक्टर ट्रैफिक पुलिस सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को उनकी टीम चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। उस दौरान केशव उपाध्याय नाम का एक व्यक्ति ट्रैफिक रूल्स का उल्लघंन करते हुए आगे बढ़ गया। पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की, जिसके बाद भी वह नहीं रुका। उसने जब गाड़ी आगे बढ़ाई, तो ट्रैफिक पुलिस के एक हवलदार ने गाड़ी का बोनट पकड़ लिया। इसके बाद भी वह नहीं रुका और गाड़ी लेकर भागने लगा। ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल काफी देर तक बोनट पर लटका रहा और आरोपी ड्राइवर उसे चार किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।

Latest Videos

पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का पीछा कर रोक तो बची जान
तकरीबन 4 किलोमीटर दूर जाकर पुलिसकर्मी बोनट से नीचे गिर गया। अन्य पुलिसकर्मियों ने अपनी बाइक से गाड़ी का पीछा किया और किसी तरह कार रुकवा कर आरोपी को पकड़ा।

कार से बरामद हुईं पिस्टल और रिवॉल्वर
पुलिसकर्मियों ने गाड़ी का पीछा कर उसे रोकने की कोशिश की।  वह फिर भी तेज गति से आगे बढ़ता रहा। फिर ट्रकों की मदद से उसकी गाड़ी रुकवाई गई। कार में से एक पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद की गई हैं। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें...

पीएम मोदी की हत्या की बात कहने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री गिरफ्तार, सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस ने घर से पकड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts