मां की देखादेखी में चली गई बेटी की जान, पिता ने रोते हुए बयां किया वो खौफनाक मंजर

मासूम तौसीफा अपनी मां की तरह देखादेखा करती थी। एक दिन यही चंचलता उसकी मौत की वजह बन गई। पिता कहा कि, हम दसूरे मंजिल पर रहते थे, नीचे एक किराने की दुकान थी तो मेरी पत्नी अक्सर खिड़की से रस्सी के जरिए बाल्टी डालकर सामान लिया करती थी। एक दिन बेटी ने भी बाल्टी नीचे डाल दी और वह सिर के भर नीचे गिर गई। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 17, 2019 6:39 AM IST / Updated: Oct 17 2019, 12:12 PM IST

इंदौर. अधिकतर हमने-आपने देखा है कि छोटे बच्चे वही करने लगते हैं जो हम करते हैं। लेकिन कभी-कभी मासूमों की यह चंचलता हादसों में तब्दील हो जाती है। ऐसा एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में हुआ। जहां एक बच्ची  दर्दानक हादसे का शिकार हो गई और बुधवार को उसकी मौत हो गई। दरअसल, मासूम अपनी मां की तरह देखादेखी करती थी।

मां की देखादेखी कर रही थी मासूम
दरअसल, ये दर्दनाक हादसा करीब दो महीने पहले इंदौर की एक कॉलोनी में हुआ था। जहां साढ़े तीन साल की बच्ची तौसीफा दूसरी मंजिल से नीचे आकर गिर गई थी। पिता वसीम ने रोते हुआ कहा कि, हम दसूरे मंजिल पर रहते थे, नीचे एक किराने की दुकान थी तो मेरी पत्नी परवीन अक्सर खिड़की से रस्सी के जरिए बाल्टी डालकर सामान लिया करती थी। एक दिन बेटी ने भी मां की तरह बाल्टी नीचे डाल दी और वह सिर के भर नीचे गिर गई। यह घटना 16 अगस्त की है।

Latest Videos

दो महीने तक कोमा में रही मासूम
वसीम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह साइकिल पर पलंग-बिस्तर बेचकर घर का खर्चा चलाता है। फिर भी उसने अपनी बेटी के लिए 4.5 लाख रुपए उधार लेकर उसका इलाज करवाया। जहां मासूम तौसीफ दो महीने तक कोमा में भी रही। लेकिन बुधवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया