भिंड में चुनावी रंजिश में जमकर फायरिंग, तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

मध्यप्रदेश के भिंड में चुनावी रंजिश में तीन लोगों को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

भिंड( Madhya Pradesh). मध्यप्रदेश के भिंड में चुनावी रंजिश में तीन लोगों को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पूर्व सरपंच और उसके परिजनों ने सरेआम तीन लोगों को घेरकर गोलियां मारीं। चुनाव हारने के बाद से ही पूर्व सरपंच के समर्थक हमले की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों तलाश कर रही है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

जानकारी के अनुसार मामला भिंड जिले के मेहगांव पंचायत का है। बताया जा रहा है कि भिंड के पचेरा गांव में हाल ही हुए पंचायत चुनाव में गांव के पूर्व सरपंच बंटी उर्फ़ निशांत त्यागी और उनके विरोधी आमने-सामने थे। चुनाव के दौरान सीट आरक्षित थी ऐसे में दोनों ही पक्ष अपने व्यवहारिक सरपंच प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे थे। इसमें हाकिम गोलू और पिंकू त्यागी ने पूर्व सरपंच बंटी के प्रत्याशी को हरा दिया था। चुनाव में हुई हार की बात को लेकर दोनों ही पक्ष में रंजिश और गहरा गई।

Latest Videos

घेर कर तीनों पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां
बीते शनिवार को दोनों पक्षों में फिर से जमकर विवाद हुआ। इसी बीच रविवार को पूर्व सरपंच निशांत त्यागी और उसके परिवार के क़रीब एक दर्जन सदस्यों ने खेत पर जा रहे हाकिम, गोलू और पिंकू पर गोलियों की बौछार कर दी। जिसमें तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
घायलों को उनके परिजनों ने मेहगांव अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत देखते हुए तीनों को ग्वालियर रिफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका