भिंड में चुनावी रंजिश में जमकर फायरिंग, तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

Published : Jan 15, 2023, 06:17 PM IST
भिंड में चुनावी रंजिश में जमकर फायरिंग, तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

सार

मध्यप्रदेश के भिंड में चुनावी रंजिश में तीन लोगों को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

भिंड( Madhya Pradesh).  मध्यप्रदेश के भिंड में चुनावी रंजिश में तीन लोगों को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पूर्व सरपंच और उसके परिजनों ने सरेआम तीन लोगों को घेरकर गोलियां मारीं। चुनाव हारने के बाद से ही पूर्व सरपंच के समर्थक हमले की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों तलाश कर रही है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।

जानकारी के अनुसार मामला भिंड जिले के मेहगांव पंचायत का है। बताया जा रहा है कि भिंड के पचेरा गांव में हाल ही हुए पंचायत चुनाव में गांव के पूर्व सरपंच बंटी उर्फ़ निशांत त्यागी और उनके विरोधी आमने-सामने थे। चुनाव के दौरान सीट आरक्षित थी ऐसे में दोनों ही पक्ष अपने व्यवहारिक सरपंच प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे थे। इसमें हाकिम गोलू और पिंकू त्यागी ने पूर्व सरपंच बंटी के प्रत्याशी को हरा दिया था। चुनाव में हुई हार की बात को लेकर दोनों ही पक्ष में रंजिश और गहरा गई।

घेर कर तीनों पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां
बीते शनिवार को दोनों पक्षों में फिर से जमकर विवाद हुआ। इसी बीच रविवार को पूर्व सरपंच निशांत त्यागी और उसके परिवार के क़रीब एक दर्जन सदस्यों ने खेत पर जा रहे हाकिम, गोलू और पिंकू पर गोलियों की बौछार कर दी। जिसमें तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
घायलों को उनके परिजनों ने मेहगांव अस्पताल पहुंचाया। जहां गंभीर हालत देखते हुए तीनों को ग्वालियर रिफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश