
शिवपुर (मध्य प्रदेश). लोग स्पीड के चक्कर में सब कुछ भूल जाते हैं। उनको यह भी पता नहीं होता कि सामने से या उनके पीछे कौन आ रहा है। उनकी इसी लापरवाही की वजह से कितने लोगों की मौत हो जाती है। ऐसे ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। जहां रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सवारी ऑटो में टक्कर मार दी। जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
लोग उतरने वाले ही थे कि पीछे से आ गई उनकी मौत
दरअसल यह दर्दनाक हादसा मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में सामने आया है। जिले में कोलारस के हाईवे पर यह हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक ऑटो सवारियों को उतारने के लिए रुका था। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने पीछे टक्कर मारी दी। जिसमें 6 लोगों ने तो मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि 6 से 7 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हर-तरफ सुनाई दे रही थी चीख-पुकार
स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि हर तरफ उनकी चीख-पुखार सुनाई दे रही थी। ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। घायल और मृतकों को निकालने के लिए ग्रामीणों का बहुत मशक्कत करनी पड़ी। फोटो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।