रात 3 बजे नेशनल हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में 2 बदमाशों का एनकाउंटर

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में सोमवार तड़के करीब 3 बजे नेशनल हाईवे पर फिल्मी स्टाइल में गोलियां चलीं। हालांकि उस वक्त सड़क खाली थी, लेकिन गोलियों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई पड़ी। पुलिस ने यहां लंबे समय से आतंक का पर्याय बने दो बदमाशों का एनकाउंटर किया है। दोनों इनामी बदमाश थे। हालांकि एनकाउंटर की सच्चाई जांचने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 19, 2019 7:59 AM IST

नरसिंहपुर. आमतौर पर ऐसे दृश्य किसी फिल्म में ही दिखाई देते हैं, जैसा यहां नेशनल हाईवे पर देखने को मिला। यूं लगा मानों जॉन अब्राहम की फिल्म 'बाटला हाउस' का कोई दृश्य फिल्माया जा रहा हो। सोमवार तड़के करीब 3 बजे सुआतला थाना के कुमरोडा गांव के पास पुलिस ने दो कुख्यात बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। दोनों पर हत्या, लूटपाट, अवैध वसूली जैसे तमाम संगीन केस दर्ज थे। एनकाउंटर के दौरान एएसपी राजेश तिवारी, गोटेगांव टीआई प्रभात शुक्ला और एक हेड कांस्टेबल भी घायल हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। एनकाउंटर की जानकारी लगते ही सीनियर ऑफिसर्स भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। वहीं जबलपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मारे गए बदमाशों के नाम विजय यादव पुत्र बच्चू यादव और समीर खान हैं। दोनों बदमाशों पर जबलपुर के कांग्रेस नेता राजू मिश्रा और कुक्कू पंजाबी की हत्या का भी आरोप था।

आतंक का पर्याय बन चुके थे दोनों बदमाश..
दोनों बदमाशों पर पुलिस ने इनाम रखा हुआ था। विजय यादव पर 30 हजार रुपए, जबकि समीर खान पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। हालांकि इससे पहले यह इनाम कम था, जिसे बाद में बढ़ाया गया था। विजय यादव जबलपुर के गोरखपुर एरिया का रहने वाला था। वहीं समीर खान हनुमानताल का रहने वाला था। दोनों लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से दूर थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश किसी घटना को अंजाम देने आ रहे हैं। 

Latest Videos

गांव के पास घेरा था बदमाशों को
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। तभी मालूम चला कि दोनों बदमाश कुमरोडा गांव के पास किसी गाड़ी से आ रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी की। जब गाड़ी को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायर किए। पुलिस की गोलियों से बदमाश खुद को बचा नहीं पाए। दोनों को गोलियां लगीं। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। नरसिंहपुर एसपी गुरुकरण सिंह ने बताया कि एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से 15-17 राउंड गोलियां चलीं। एनकाउंटर के बाद घायल पुलिसवालों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh