मुरैना: गश्त के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो RPF के जवान, दोनों की मौके पर ही मौत

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिले के सांक स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो RPF जवानों की मौत हो गई है। गश्त के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ है।

मुरैना(Madhya Pradesh). मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिले के सांक स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो RPF जवानों की मौत हो गई है। दोनों मृतक RPF जवानों के नाम हेड कांस्टेबल अशोक कुमार और हेड कांस्टेबल नवराज सिंह बताया जा रहा है। गश्त के दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही अधिकारी ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे और मृतक दोनों जवानों के शवों को पोस्ट मार्टम भिजवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल अशोक कुमार उम्र 57 साल निवासी जालौन उत्तरप्रदेश व हेड कांस्टेबल नवराज सिंह उम्र 40 साल निवासी सियावली, बुलन्दशहर उत्तरप्रदेश, मुरैना जिले के आरपीएफ पोस्ट सांक स्टेशन पर तैनात थे। दोनों जवान गश्त कर रहे थे, उसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। दोनों जवानों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बताया जा रहा है कि इनका पीएम बुधवार सुबह किया जाएगा। 

Latest Videos

दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आए दोनों जवान 
बताया जा रहा है कि दोनों जवान ट्रैक पर गश्त कर रहे थे। तभी दिल्ली से चेन्नई जा रही ट्रेन 12270 दुरंतो एक्सप्रेस तेज रफ्तार में ट्रैक पर आ गई। दोनों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और वे ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रैक पर एक दूसरी ट्रेन भी गुजर रही थी। इस ओर ध्यान होने की वजह से जवान दूसरी तरफ से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के खतरे को भांप नहीं सके और यह हादसा हो गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद