ऐसी आया से सावधान: 2 साल के बच्चे को देती थर्ड डिग्री, दंपत्ति के जाते ही करती हैवानियत, रूह कंपा देगी करतूत

मध्य ्रप्रदेश के जबलपुर से एक आया यानि मेड की दो साल के बच्चे् के साथ रूह कंपा देने वाली हैवानियत सामने आई है। महिला बच्चे के माता-पिता के नौकरी पर जाते ही उस पर कहर बरवाना शुरू कर देती थी। मासूम के पेट में घूंसे मारती, गर्दन पकड़कर पटकती। सीसीटीवी से जो सच्चाई दंपत्ति ने देखी वह देख उनके रोंगटे खड़े हो गए।

जबलपुर (मध्य प्रदेश). बिजी शेड्यूल के चलते आजकल हर कोई अपने बच्चों की देखरेख लिए आया या केयर टेकर रखता है। लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक आया की ऐसी करतूत उजागर हुई है, जिसे जान आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। यहां एक नौकरीपेशा दंपत्ति ने अपने 2 साल के बच्चे की देखरेख के लिए एक आया को रखा हुआ था। उसके लिए 5 हजार वेतन और दोनों टाइम खाने का भी इंतजाम किया था। साथ दंपत्ति ने सुरक्षा की लिहाज से घर में सीसीटीवी भी लगवा दिया। लेकिन एक दिन उन्होंने जब कैमरे की तस्वीरों के देखा तो उनका दिल दहल गया। क्योंकि आया ने उनके मासूम बच्चे के साथ हैवानों जैसा सलूक करती थी।

दंपत्ति के नौकरी जाते ही शुरू हो जाती थी थर्ड डिग्री
दरअसल, यह मामला जबलपुर के  माढ़ोताल थाना क्षेत्र के स्टार सिटी कॉलोनी का है। जहां एक पति-पत्नी ने अपने दो साल के बच्चे की देखरेख के लिए 4 महीने पहले रजनी चौधरी नाम की महिला को आया के तौर पर रखा था। दंपत्ति दोनों नौकरी करते थे, इसिलए वह बच्चे को समय नहीं दे पा रहे थे। वह सुबह घर से निकलते तो शाम को ही लौटते थे। लेकिन पति-पत्नी के जाते ही रंजना बच्चे को इस कदर पीटती जैसे वो मासूम को थर्ड डिग्री दे रही हो। कोमल गालों पर तमाचे मारती...पेट में लातें मारती और गर्दन और बाल पकड़कर खींचती तो कभी उस पर जोर-जोर से चिल्लाती। मासूम रोता रहता और वह अपना कहर बरपाती रहती। आलम यह हो गया कि बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी। बच्चा गुमसुम रहना लगा माता-पिता घर आते तो उनसे भी बात नहीं करता। 

Latest Videos

सीसीटीवी देखते ही पति-पत्नी के रोंगटे खड़े हो गए
बता दें कि दंपत्ति को आया पर उस सयम शक हुआ जब  मासूम बच्चा काफी कमजोर नजर आया और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। वह बच्चे को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले गए और उसकी जांच कराई तो पता चला कि मासूम की आतों में सूजन है। डॉक्टर ने इसके पीछे किसी तरह की प्रताड़ना की आशंका जताई। तो दंपत्ति को आया पर शक हुआ, साथ ही रजनी के व्यवहार पर भी संदेह हुआ तो उन्होंने घर में सीसीटीवी लगा दिया। इसके बाद जब सीसीटीवी की तस्वीरों और वीडियो को उन्होंने देखा आया रजनी बच्चे के साथ किस तरह की हैवानियत और मारपीट करती थी। यह देखते ही उनके रोंगटे खड़े हो गए।

पुलिस ने कह-सोच-समझकर रखें आया, ऐसी महिलाएं खतरनाक....
सच्चाई पता चलते ही दंपत्ति ने तत्काल आया रजनी चौधरी के खिलाफ माढ़ोताल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं पुलिस ने भी फौरन एक्शन लेते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। वहीं पुलिस ने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि नौकरी पेशा पति पत्नी अपने बच्चों की देखरेख के लिए अक्सर आया या बाई को रख लेते हैं। उसके बारे में पता नहीं करते और बच्चे को उसे सौंप देते हैं। लेकिन इस तरह की महिलाएं बच्चों के लिए कितनी नुकसानदायक हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण यह घटना है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar