मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां चाइनीज मांझे से एक ऑटो चालक का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया।जिले में 6 दिन में हुई तीसरी घटना। मकर संक्रांति से पहले पुलिस ने चायना मांझे पर रोक की अपील करते हुए जनजागरूकता अभियान किया शुरू।
उज्जैन (ujjain). मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। शहर में चाइनीज मांझे के चलते पिछले 6 दिनो में तीसरी घटना हुई (Madhya Pradesh news)। जिसके चलते युवक का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। इस घटनाओं के बाद यही खबर सामने आ रही है कि पुलिस के सख्ती के बाद भी शहर में चोरी छिपे चायनीज मांझा बेचा जा रहा है। घायल युवक का आज ऑपरेशन किया गया। चायनीज मांझे के चलते कुछ ही दिनों में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुके है।
घर बाहर निकलते ही डोर में उलझा पैर,कुछ समझ पाते उससे पहले बहने लगा लहू
उज्जैन शहर के राजेंद्र नगर के रहने वाले निवासी बनेसिंह मालवीय जैसे ही काम के लिए अपने घर से बाहर निकले उनका पैर वहां पड़े चायनीज मांझे में उलझ गया। पांव डोर में फंसा देख जैसे ही वह उसे हटाने के लिए झुके तब तक पतंगबाज ने मांझा खींच लिया। इस घटना के चलते उनका पैर बुरी तरह कट गया और खून बहने लगा। मांझे की वजह से घायल पीड़ित दर्द से चीख उठा। उनकी ये हालत देख आसपास के लोग तुरंत उठाकर पास के हॉस्पिटल लेकर गए। प्राथमिक उपचार के बाद घरवाले उनको फ्रीगंज स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए। घायल बने सिंह के पांव का आज के दिन ऑपरेशन किया गया। जानकारी में सामने आया कि बने सिंह ऑटो रिक्शा चलाने का काम करते है।अब इस हादसे के चलते उनका काम बहुत ज्यादा प्रभावित होगा।
6 दिनों में तीसरी घटना
मकर संक्रांति के साथ सर्दी के चलते बच्चों की छुट्टी मिलने के कारण पतंगबाजी का खुमार लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। दूसरे से बेहतर पतंगबाजी करने के लिए लोग बेधड़क चायनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहे है। पर इसके चलते कई घटनाएं हो रही है। इनमें से कई तो जानलेवा हो जाती है। जिले में चायनीज मांझे के कारण पिछले 6 दिनों में ही तीसरी घटना हो गई। इससे पहले रविवार के दिन ड्यूटी पर जा रहे नगर सैनिक सुजीतसिंह का गला कट गया था। इसी तरह की घटना पिछले बुधवार के दिन मोहन नगर के पास एक बालिका का गला कटने की घटना सामने आई थी। हालांकि उसके पिता ने समय रहते गले से डोर हटा दिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान
वहीं जिले में चाइनीज मांझे के चलते बढ़ रहे हादसों को देखते हुए पुलिस इलाकों में जनजागरूकता अभियान चला रही है। इसकी शुरूआत पुलिस ने सोमवार के दिन से की। पुलिस ई-रिक्शा में सवार होकर एलाउंस करते हुए लोगों से चाइनीज मांझे का नुकसान बताने के साथ इसके बहिस्कार करने के लिए जनता से अनुरोध कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने ये भी चेतावनी दी है कि जो भी दुकानदार या व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचते हुए, खरीदते हुए या फिर उड़ाते हुए पकड़ा जाएगा उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
यह भी पढ़े- गला कटने के बाद 4 साल का मासूम सिर्फ इतना बोल सका, अब्बू मांझा..फिर कभी नहीं उठ सका