कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उज्जैन महाकाल मंदिर समिति ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। वह अगले आदेश तक बाबा महाकाल के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
उज्जैन (मध्य प्रदेश). उज्जैन के महाकाल मंदिर में भोले बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की हमेशा भीड़ लगी रहती है। सावन के महीने में तो दूर-दूर से महाकाल के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु आते हैं। लेकिन, अब मंदिर समिति ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत मध्य प्रदेश के बाहर के लोगों के लिए मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। यह निर्णय कोरोना के कहर को रोकने के लिए लिया गया है।
एमपी के बाहर के श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे दर्शन
दरअसल, उज्जैन में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के चलते शनिवार को यह निर्णय लिया है। मंदिर प्रबंधन समिति ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अगले आदेश तक महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन नहीं आने की अपील की है।
इसलिए उज्जैन में बढ़ रहा कोरोना का खतरा
समिति के प्रशासक सुजान सिंह रावत ने बताया कि उज्जैन में मरीजों की संख्या बढ़ने का एक कारण मध्य प्रदेश के बाहर से आ रहे श्रद्धालु भी हैं। जो लगातार उज्जैन आ रहे हैं, जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ रहा था।
नहीं करें ऑनलाइन बुकिंग...
मंदिर प्रबंधन समिति कहा- जो लोग बाबा महाकाल के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवा रहे हैं, वह बंद कर दें। क्योंकि उनको अब आने ती अनुमति नहीं मिलेगी। साथ ही उन लोगों को अब मैसेज के जरिए यह जानकारी मिलेगी कि आप मप्र के बाहर के हैं तो अभी बुकिंग न करें।
सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है उज्जैन
बता दें कि उज्जैन कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले में प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल है। जिले में अब तक कुल 942 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं और 71 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं अब तक 798 लोग ठीक भी हो चुके हैं।