मध्य प्रदेश के CM पर उमा भारती का छलका दर्द, कहा-मार्च तक भाई शिवराज से अच्छे संबंथ थे, लेकिन अब कुछ ठीक नहीं!

 मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच टकराव बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जहां दोनों नेता अब खुलकर एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं।

भोपाल. मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। तभी तो इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच टकराव बढ़ता दिखाई दे रहा है। एक दिन पहले जहां सीएम शिवराज ने उज्जैन में उनके हर सवाल का जवाब दिया। वहीं अब उमा भारती ने शिवराज के रिश्ते को लेकर ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है। बता दें कि उमा भारती शराबंदी को लेकर प्रदेश में मुहिम चला रही हैं।

'भाई शिवराज ने तो अब अनबोला ही कर दिया...
दरअसल, उमा भारती ने सोमवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के उज्जैन में दिए गए बयान का भावुक तरीके से जवाब दिया है। उन्होंने लिखा-आदरणीय मेरे बड़े भाई श्री शिवराज सिंह चौहान जी से 1984 से मार्च 2022 तक सम्मान एवं स्नेह के संबंध बने रहे, शिवराज जी ऑफिस जाते समय या मेरे हिमालय प्रवास के समय या मेरे किसी भजन का स्मरण आने पर या तो मुझसे मिलते थे या फोन करते थे। अब बात बाहर आ गई है तो भाई ने अनबोला क्यों कर दिया है। 

Latest Videos

सीएम शिवराज ने एक दिन पहले दिया था ये जवाब
उमा भारती ने अगला  ट्वीट कर कहा-शिवराज जी अब आप मीडिया के जरिए मुझ से बात क्यों करने लगे हो? बात ज्यादा समय की नहीं, एक दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में आयोजित गौरव दिवस में पहुंचे हुए थे। जहां मीडिया ने उनसे प्रदेश में शराबबंदी और उमा भारती को लेकर सवाल किया तो सीएम ने कहा था कि दुकान बंद होने से अगर शराब बंद हो  जाती तो इसको मैं पहले ही और एक दिन में कर देता। लेकिन ऐसा नहीं होता है।

जब शराब दुकान की पत्थर से फोंड़ी थीं बोतलें 
बता दें कि उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर बीते महीने 13 मार्च को भोपाल के बरखेड़ा पठानी क्षेत्र की एक शराब की दुकान पर पहुंची थीं। जहां उन्होंने स्थानीय महिलाओं के साथ शराब की दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए पत्थर से बोतलें फोड़ी थीं। इतना ही नहीं उन्होंने मीडिया से दो टूक कहा था कि अगर कोई महिलाओं का अपमान करेगा तो वह उसका सिर फोड़ देंगी। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था और उमा भारती चर्चा में आ गई थीं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts