महंगाई से हुआ केन्द्रीय मंत्री का सामना, भुट्टे की कीमत सुनकर रह गए हैरान, देखें वीडियो

गुरुवार को सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते सिवनी से मंडला जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने रास्ते में एक भुट्टे वाले को देखा और गाड़ी रोककर भुट्टा खरीदने लगे। लेकिन जैसे ही उन्हें भुट्टे की कीमत पता चली वो हैरान रहे गए। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 22, 2022 3:08 AM IST

मंडला. मंडला सांसद और केंद्रीय इस्पात और पंचायत व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में वो भुट्टा खरीदते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन जब उन्हें उसकी कीमत पता चलती है तो वो हैरान हो गए। अब महंगाई को लेकर सोशल मीडिया में लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि इसमें भी GST लगा दो।  

दरअसल, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते अपने संसदीय क्षेत्र मंडला जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने रोड किनारे एक भुट्टे वाले को देखा जिसके बाद उन्होंने अपना गाड़ी रोकी और भुट्टा खरीदने के लिए खुद ही नीचे उतर गए। उन्होंने जब युवक से भुट्‌टे की कीमत पूछी तो । युवक ने 15 रुपए कीमत बताई। कीमत सुनकर मंत्री कहा कि इतना महंगा बेच रहे हो। मंत्री का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

Latest Videos

 

 

युवक ने मंत्री ने तीन भुट्टे दिए। मंत्री को इसकी कीमत 45 रुपए बताई। इस पर मंत्री कुलस्ते ने कहा कि 45 रुपए। इतना महंगा दे रहे हो। मंत्री की बात सुनकर युवक ने कहा- तुम सोच रहे हो कि गाड़ी देखकर बताए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। इसके बाद मंत्रीजी बोल पड़े कि- यहां तो फ्री में मिलता है। भुट्टा बेचने वाले ने कहा- 5 रुपए में खरीदकर लाते हैं। इस दौरान मंत्री ने युवक से नाम भी पूछा। युवक ने अपना नाम धर्मेंद्र बताया। 

क्या कहा मंत्री ने 
हालांकि मंत्री ने कहा कि स्थानीय लोगों से खाद्य वस्तुएं खरीदने चाहिए ये मिलावट रहित होती हैं। इसके साथ-साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलता है। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया है। उन्होंने लिखा- सिवनी से मंडला जाते हुए स्थानीय भुट्टे का स्वाद लिया। हम सभी को अपने स्थानीय किसानों और छोटे दुकानदारों से खाद्य वस्तुओं को ख़रीदना चाहिए। जिससे उनको रोज़गार और हमको मिलावट रहित वस्तुएं मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें- कौन हैं प्रीती सूरी...जो कटनी में बीजेपी-कांगेस के दिग्गजों को हराकर बनीं मेयर, शिवराज-सिंधिया ने की थी रैली 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
ऐसा क्या बोल गए अमित शाह जो भड़क उठा बांग्लादेश, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!