ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्यों कहा-अब मैं युवा नहीं..., आखिर क्या हैं इसके सियासी मायने

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। उन्होंने अशोकनगर में आयोजित एक जनसभा में कहा-अब में बुढ़ापे की तरफ जा रहा हूं।

गुना (मध्य प्रदेश).  केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहचान देश के युवा नेताओं में होती है। खासकर मध्य प्रदेश के लाखों युवा में वह बहुत लोकप्रिय हैं, खुद बीजेपी उनको सिंधिया यूथ लीडर मानती है। लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पहली बार खुले मंच से खुद के बुढ़ापे की तरफ जाने की बात कही है। कहा अब मैं बुढ़ापे की तरफ जा रहा हूं। उनके इस बयान के बाद सियासत में कई मायने निकाले जा रहे हैं।

 अब 20 साल पहले जैसी स्थिति मेरी नहीं रही: सिंधिया 
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को अशोकनगर के दौरे पर थे, जहां वह एकदम अलग अंदाज में दिखाई दिए। अपने भाषण के दौरान  53 साल के सिंधिया ने अपने बुढ़ापे का जिक्र करते हुए कहा कि मैं थोड़ा जवान दिखता हूं, लेकिन असल में बुढापे की तरफ इंटर कर रहा हूं। अब 20 साल पहले जैसी स्थिति मेरी नहीं रही। इसलिए युवाओं से मेरा अनुरोध है कि वे लगातार पार्टी के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि आज भी मेरी जितनी क्षमता है मैं उस हिसाब से कार्य करता हूं।

Latest Videos

बुढ़ापे का जिक्र करने से निकाले जा रहे सियासी मायने
बता दें कि सिंधिया ने जब अपने आप को बुढ़ापे की तरत जाने का जिक्र किया तो इसके भी सियासी तौर पर कई मायने निकाले जाने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि अब महाराज अपने बेटे महाआर्यन सिंधिया को अपनी राजनीतिक विरासत  सौंपना चाहते हैं। शायद इसलिए उन्होंने ऐसा कहा होगा। वहीं कुछ का मानना है कि सिंधिया मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होना चाहते हैं। हो सकता है कि उनके मन में मुख्यमंत्री बनने की लालसा चल रही हो। 

अशोकनगर को सिंधिया ने दी बड़ी सौगात
बता दें कि सिंधिया शुक्रवारक को अशोक नगर के दौरे पर थे। जहां उन्होंने तुलसी पार्क परिसर में 42.23 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसी दौरान अपनी जनसभा में वह बोल पड़े मैं थोड़ा जवान दिखता हूं, लेकिन मैं भी अब बुढ़ापे की तरफ जा रहा हूं।

Share this article
click me!

Latest Videos

New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा