
भिंड (मध्य प्रदेश). आपने शादियां तो बहुत सी देखी होंगी, लेकिन मध्य प्रदेुश में हुई एक शादी जैसी नहीं देखी होगी। जिसकी चर्चा इस समय हर जगह हो रही है। जहां एक दूल्हे ने एक ही मंडप में अपनी पत्नी के साथ साली के साथ भी विवाह रचा लिया। पहले पहली पत्नी को वरमाला पहनाई। इसके बाद साली के साथ सात फेरे लिए।
9 साल पहले हुई थी पहली शादी
दरअसल, ये अनोखा मामला भिड़ जिले का है। जहां दीपू परिहार नाम के सरपंच पति ने अपनी पत्नी विनीता की मौजूदगी में उसकी चचेरी बहन रचना के साथ 11 दिन पहले यानि 26 नवंबर से की है। इस विवाह सामाज और रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक दीपू परिहार की विनीता से 9 साल पहले शादी हुई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं।
इस वजह से करनी पड़ी पति को दूसरी शादी
मीडिया से बातचीत करने के दौरान दिलीप परिहार का कहना है कि उसकी पहली पत्नी विनीता पिछले कई दिनों से बीमार रहने लगी। फिर बच्चों की देखभाल को ध्यान में रखकर और पत्नी की रजामंदी के बाद ही मैंने अपनी साली से यह शादी की है। इस मंडप में मैंने विनीता को भी जयमाला फहनाई।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।