अनोखी शादी: दुल्हन अकेली ही 350 KM दूर टैक्सी से आई दूल्हे के घर, 10 मिनट में फेरे लेकर कर ली शादी

Published : Jun 22, 2020, 06:00 PM IST
अनोखी शादी: दुल्हन अकेली ही 350 KM दूर टैक्सी से आई दूल्हे के घर, 10 मिनट में फेरे लेकर कर ली शादी

सार

कोरोना के कहर से बचने के लिए और लॉकडाउन के चलते अजब-गजब तरीके से शादियां हो रहीं हैं। ऐसी एक शादी मध्य प्रदेश में हुई जो चर्चा का विषय बन गई। जहां 10 मिनट के अंदर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेकर शादी कर ली।

मुरैना. कोरोना के कहर से बचने के लिए और लॉकडाउन के चलते अजब-गजब तरीके से शादियां हो रहीं हैं। ऐसी एक शादी मध्य प्रदेश में हुई जो चर्चा का विषय बन गई। जहां 10 मिनट के अंदर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेकर शादी कर ली।

दुल्हन ने बिना माता-पिता के साथ की शादी
दरअसल, यह अनोखी शादी मुरैना जिले के जौरा में रविवार के दिन हुई। जहां दुल्हन निर्मला अकेली ही दिल्ली से टैक्सी में बैठकर दूल्हा गौरव के साथ शादी करने के लिए पहुंची थी। दोनों महज 5 से 6 लोगों की मौजदगी में शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि दुल्हन के पिता जगदीश प्रसाद शर्मा का पहले निधन हो चुका है, और मां चलने-फिरने में असहाय है। 

नोएडा की एक कंपनी में हुई थी दोनों की मुलाकात
जानकारी के मुतबिक, निर्मला की नोएडा की एक कंपनी में जॉब करती है। जहां उसकी मुलाकात गौरव से हुई थी, दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और शादी करने का फैसला किया। लेकिन कुछ समय पहले उनकी यह शादी कोरोना वायरस की वजह से टल गई थी। जो अब जाकर सादगी तरीके से संपन्न हुई।

एक टैक्सी से दूल्हे के घर पहुंची थी दुल्हन
शनिवार को निर्मला अकेली ही मुरैना पहुंची। यहां से उसने एक टैक्सी हायर की और 25 किलोमीटर दूर गौरव के घर जौरा पहुंची। यहां उसने अपने 2 ननद-ननदोई के सामने गौरव के साथ सात फेरे लिए और वरमाला पहनाकर जिंदगीभर साथ रहने कसमें खाईं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव
MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!