अनोखी शादी: दुल्हन अकेली ही 350 KM दूर टैक्सी से आई दूल्हे के घर, 10 मिनट में फेरे लेकर कर ली शादी

कोरोना के कहर से बचने के लिए और लॉकडाउन के चलते अजब-गजब तरीके से शादियां हो रहीं हैं। ऐसी एक शादी मध्य प्रदेश में हुई जो चर्चा का विषय बन गई। जहां 10 मिनट के अंदर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेकर शादी कर ली।

मुरैना. कोरोना के कहर से बचने के लिए और लॉकडाउन के चलते अजब-गजब तरीके से शादियां हो रहीं हैं। ऐसी एक शादी मध्य प्रदेश में हुई जो चर्चा का विषय बन गई। जहां 10 मिनट के अंदर दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेकर शादी कर ली।

दुल्हन ने बिना माता-पिता के साथ की शादी
दरअसल, यह अनोखी शादी मुरैना जिले के जौरा में रविवार के दिन हुई। जहां दुल्हन निर्मला अकेली ही दिल्ली से टैक्सी में बैठकर दूल्हा गौरव के साथ शादी करने के लिए पहुंची थी। दोनों महज 5 से 6 लोगों की मौजदगी में शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि दुल्हन के पिता जगदीश प्रसाद शर्मा का पहले निधन हो चुका है, और मां चलने-फिरने में असहाय है। 

Latest Videos

नोएडा की एक कंपनी में हुई थी दोनों की मुलाकात
जानकारी के मुतबिक, निर्मला की नोएडा की एक कंपनी में जॉब करती है। जहां उसकी मुलाकात गौरव से हुई थी, दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और शादी करने का फैसला किया। लेकिन कुछ समय पहले उनकी यह शादी कोरोना वायरस की वजह से टल गई थी। जो अब जाकर सादगी तरीके से संपन्न हुई।

एक टैक्सी से दूल्हे के घर पहुंची थी दुल्हन
शनिवार को निर्मला अकेली ही मुरैना पहुंची। यहां से उसने एक टैक्सी हायर की और 25 किलोमीटर दूर गौरव के घर जौरा पहुंची। यहां उसने अपने 2 ननद-ननदोई के सामने गौरव के साथ सात फेरे लिए और वरमाला पहनाकर जिंदगीभर साथ रहने कसमें खाईं।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport