यहां गुंडों को नहीं किसी का खौफ, दिनदहाड़े VHP नेता के सिर में मारी एक के बाद एक गोली

Published : Oct 09, 2019, 07:43 PM ISTUpdated : Oct 10, 2019, 10:25 AM IST
यहां गुंडों को नहीं किसी का खौफ, दिनदहाड़े  VHP नेता के सिर में मारी एक के बाद एक गोली

सार

बाइक से आए तीन अपराधियों ने विहिप और संघ नेता युवराज सिंह चौहान की गोली मार हत्या कर दी। आरोपियों ने एक-एक करके तीन गोली मारी, जो उनके सिर में जा लगी। 


मंदसौर (मध्य प्रदेश). बदमाशों में कानून और पुलिस का कोई खौफ नहीं बचा है। वो दिनदहाड़े  हत्या जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे ही एक दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश में सामने आई है, जहां तीन अज्ञात हमलावरों ने एक VHP नेता की गोली मार दी, जहां उनकी मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

एक-एक करके सिर में मारी 3 गोलियां
दरअसल, यह दर्दनाक घटना बुधवार को मंदसौर शहर में हुई है। जहां बाइक से आए तीन अपराधियों ने विहिप और संघ नेता युवराज सिंह चौहान की गोली मार हत्या कर दी। आरोपियों ने एक-एक करके तीन गोली मारी, जो उनके सिर में जा लगी। आसपास के लोगों  उनको पास के एक अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एक होटल में दिया वरदात को अंजाम
युवराज केबल नेटवर्क के व्यपार से जुड़े थे। वह बुधवार को अपना बिजली का बिल जमा करने के लिए गए थे। इसके बाद वो एक होटल में जाकर बैठे ही थे कि पीछे एक बाइक पर तीन युवक आए और उनपर दनादन तीन फायर कर दिए। घटन स्थल पर मौजूद लोगों ने जैसे ही हमलावरों देखा तब तुक वह वहां से भाग चुके थे। 

कत्ल के बाद शहर में की नाकाबंदी
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शहर की नाकाबंदी भी कर दी है। इलाके में महौल न बिगड़े इसके लिए भारी मात्रा  में पुलिस बल तैनात कर दिया है। घटना स्थल के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही। आरोपियों ने अपने चेहरे कवर कर रखे थे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारत का पहला रेड हाइवे: इंसानों और वन्यजीवों के लिए है सुरक्षा कवच
मप्र में हड़कंपः थैलेसीमिया पीड़ित 4 बच्चों को HIV, सरकारी अस्पताल में चढ़ाया था खून