मध्य प्रदेश में गुरुवार को भी मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में भारी बरसात की संभावना जताई है। जिसके चलते आज भोपाल और इंदौर में झमाझम बारिश के आसार हैं। तेज बरसात को लेकर की गई भविष्यवाणी के चलते कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
ग्वालियर. मध्य प्रदेश में करीब एक सप्ताह से मानसून पर लगा ब्रेक अब खुल गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार से प्रदेश के आधे ज्यादा जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं जबलपुर और ग्वालियर में बुधवार शाम से शुरु हुई हल्की बारिश का सिलसिला रात होते ही तेज हो गया। यानि बुंदेलखंड-बघेलखंड में जमकर बारिश हुई। कई जगह तो इतना तेज पानी गिरा की लोगों के घरों में पानी तक घुस गया। वहीं बिजली गिरने से छतरपुर में एक महिला और एक बच्चे की मौत भी हो गई।
ग्वालियर में घरों में घुसा पानी...निगम टीम पर किया हमला
दरअसल, बुधवार देर रात ग्वालियर में तेज बारिश हुई, जिसके चलते निचले इलाके में बी गंगा नगर बस्ती में पानी घुस गया। आलम यह था कि कुछ देर बाद ही लोगों के घरों में पानी घुसने लगा। सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन लोगों का गुस्सा कर्मचारियों पर टूट पड़ा और उनके बीच कहासुनी भी हो गई। इसी बीच एक बजुर्ग ने तो एक पत्थर उठाकर नगर निगम का अमला पर दे मारा। हालांकि बाद में निगम की टीम ने लोगों से लापरवाही पर माफी भी मांगी।
जबलपुर में सड़कों पर पानी, नदी-नाले उफान पर
वहीं ग्वालियर के अलावा जबलपुर में भी बुधवार देर रात भारी बारिश हुई। निचले इलाको में घुटनों तक पानी भर चुका था। आलम यह था कि कई जगह तो सड़कें तालाब जैसी नजर आने लगीं। रात को लोगों को इन रास्ते से निकलने में काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ा। वहीं शहर के अधिकतर नदी-नाले उफान पर आ गए। लोगों को मुसीबत में देख कांग्रेस पार्टी के मेयर के प्रत्याशी जगत बहादुर अन्नु उन इलाकों में पहुंचे जहां पानी भरा हुआ था। उन्होंने पहुंचकर लोगों की मदद की और प्रशासन और निगम कर्मचारारियों पर गुस्सा जाहिर किया।