मध्य प्रदेश में पहली ही बारिश ने मचाया ऐसा तांडव, नदी में बह गए पति-पत्नी, तो 4 साल के बच्चे की मौत

मध्य प्रदेश में प्री मानसून एक्टिव हो गए हैं, यानि कह सकते हैं कि बारिश का दौर सुबह से ही शुरू हो गया। कई जिलों में तो रविवार को झमाझम पानी बरसा। श्योपुर में इतनी तेज बरसात हुई कि नदिया उफान पर आ गईं। वहीं एक पति-पत्नी नदी में बह गए। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 20, 2022 6:26 AM IST / Updated: Jun 20 2022, 12:21 PM IST

श्योपुर (मध्य प्रदेश). भीषण गर्मी से जलते मध्य प्रदेश में प्री मानसून से राहत मिली है। लेकिन कई जिलों में इस कदर पानी बरसा की लोगों की आफत बन आई। श्योपुर-शिवपुरी जिले में रविवार शाम भारी बारिश की वजह से  नदी-नाले उफन पर आ गए। सड़कें दरिया तो कई रास्ते तालाब में तब्दील हो गए हैं। निचले इलाकों में बने घरों में पानी भरने लगा। श्योपुर के आवादा थाने इलाके में एक पति-पत्नी नदी में बह गए। वहीं राजगढ़ में बिजली गिरने से एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई।

पहली ही बारिश में पति की मौत...पत्नी का कोई पता नहीं
दरअसल, श्योपुर जिले में रविवाार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शाम होते ही अचानक तेज हो गया। जिसके चलते जिले के अधिकतर नदी-नाले उफना गए। वहीं आवदा थाना इलाके के केरका गांव निवासी रामस्वरूप आदिवासी और उनकी पत्नी रात 9 बजे जंगल से लौट रहे थे। जैसे ही उन्होंने बरसाती नदी को पार किया तो पानी के तेज बहाव में बह गए। खबर लगते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और गोताखोरों ने छलांग लगा दी। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद पति का शव तो मिल गया, लेकिन पत्नी अभी तक लापता है।

Latest Videos

माता-पिता जिस बच्चे जान की खातिर खड़े हुए उसी की हो गई मौत
राजगढ़  जिले में पानी बरसने से कुछ देर पहले तेज हवाए और अंध-तूफान चला, इस दौरान कई जगह पर बिजली गिरी, इसी दौरान बिजली गिरने से एक चार साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।  दंपत्ति बच्चे के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। पानी गिरने के डर से वह अपने बच्चे के साथ पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी बिजली गिरी माता-पिता तो सिर्फ उसमें झुलसे, लेकिन मासूम बेटे की जान चली गई। यह दुखद घटना राजगढ़ के सुठालिया थाना क्षेत्र के अमरगढ़ गांव के पास की बताई जा रही है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के इन 13 जिलों में जारी किया अलर्ट
बता दें कि मध्य प्रदेश में प्री मानसून ने 4 दिन पहले एंट्री ली है। जहां अब तक एक दिन पहले रविवार को नर्मदापुरम, रायसेन, इंदौर, देवास और जबलपुर में बारिश हो चुकी है। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, खरगोन, झाबुआ, रतलाम, डिंडोरी, अनूपपुर, मंडला, राजगढ़, नीमच और मंदसौर शामिल हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary