
झाबुआ (मध्य प्रदेश). टीचर महिला की लाश सुबह-सुबह उसके कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। मामला झाबुआ जिले के मेघनगर नाके के पीछे स्थित उदयपुरिया का है। महिला संविदा शिक्षक के पद पर पदस्थ थी। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था। घटना के बाद से पति फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अनिता सिंगाड़िया (35) पति बाबूलाल के साथ पहली मंजिल पर किराए से रह रही थी। उनका 8 साल का एक बेटा और 6 साल की बेटी है। अनिता की मां पुष्पा ने बताया- दोनों में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते रहते थे। रविवार रात भी दोनों में विवाद हुआ। बेटे को मैं नीचे लेकर आ गई, जबकि बेटी रिश्तेदार के घर शादी में गई थी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।