
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक किराना व्यापारी की पत्नी ने पहले एक-एक करके दो बेटियों और पत्नी का गला घोंट दिया। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर जान दे दी। महिला और बड़ी बेटी की मौत हो गई, जबकि ढाई साल की बेटी की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है। शब बरामद कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
पत्नी फंदे पर तो दोनों बेटी फर्श पर पड़ी थीं...
दरअसल, यह मामला उज्जैन के तराना में नाचन बोर चौराहे के पास सुनील परमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह शहर के एक जाने-माने किराना व्यपारी हैं। घर के ही सामने उनकी किराने की दुकान है। जब लौटकर अंदर आए तो पत्नी को बुलाया, लेकिन जवाब नहीं आया तो खोजते हुए पहली मंजिल पर जा पहुंचे। लेकिन सामने जो सीन दिखा वह चौंकाने वाला था। क्योंकि पत्नी गायत्री
पंखे से फांसी के फंदे लटकी थी। दोनों बेटियां हंसिका (6) और ढाई साल की प्रियांशी नीचे पड़ी थीं। हंसिका मौत हो चुकी थी, जबकि छोटी बेटी की सांसे चल रही थीं। आनन-फानन में सुनील बच्ची को लेकर अस्पताल पहुचे।
महिला के पिता से लेकर पूरा इलाका हैरान
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकार का कहना है कि गायत्री ने पहले हंसिका की गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद प्रियांशी का गला घोंटा। जहां वो प्रियांशी को मृत समझकर उसने भी फांसी लगा ली। इस दर्दनाक घटना से हर कोई हैरान है। इतना ही वहीं मृतका गायत्री के पिता प्रभु लाल मालवीय ने बताया कि कभी भी उनकी बेटी ने ऐसी कोई शिकायत नहीं की वो किसी परेशानी में है। ना ही अपने ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। उन्होंने कहा-बेटी को ऐसी कौन सी परेशानी थी, जिसके चलते उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।