CCTV फुटेज रफ्तार पकड़ चुकी थी ट्रेन, अचानक बिगड़ गया महिला का बैलेंस

Published : Jul 18, 2019, 03:12 PM ISTUpdated : Jul 18, 2019, 09:26 PM IST
CCTV फुटेज रफ्तार पकड़ चुकी थी ट्रेन, अचानक बिगड़ गया महिला का बैलेंस

सार

मप्र के उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 की घटना। महिला निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एस-12 कोच से दिल्ली जा रही थी। अचानक गेट से पैर फिसलने पर नीचे आ गिरी थी।

उज्जैन. जरा-सी लापरवाही जिंदगी को खतरे में डाल देती है। यह घटना इसी का उदाहरण है। उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म-1 पर एक हादसे में महिला की जान जाते-जाते बच गई। हुआ यूंकि यह महिला निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एस-12 कोच से दिल्ली जा रही थी। महिला चलती ट्रेन में चढ़ तो गई, लेकिन अपना बैलेंस नहीं बना सकी। वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी विक्रम राठौर ने यह देख लिया। उन्हें समझते देर नहीं लगी कि महिला के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। उन्होंने कोच की ओर दौड़ लगा दी। जैसे ही वे कोच तक पहुंचे, महिला प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ी। इससे पहले कि कोई हादसा होता, पुलिसकर्मी ने महिला को प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया। महिला की पहचान सुनीता मान के रूप में हुई।

"

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी