यो यो हनी सिंह के गाने पर मचा बवाल, कांग्रेस विधायक ने पीएम को लिखा लेटर

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पीएम मोदी को लेटर लिख कर यो यो हनी सिंह के सदिग्ध गाने क..ख..ग के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस गाने से बच्चों पर गहरा असर पड़ेगा।  गाने का विरोध हो रहा है। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 15, 2022 5:37 AM IST

भोपाल. कांग्रेस के सीनियर लीडर और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक लेटर लिखा है। उन्होंने अपने लेटर में हनी सिंह द्वारा गए गीत 'क ख ग' पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के गीत खतरनाक हैं। इससे बच्चों कीम मानसिकता पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए इस गीत पर बैन लगा देना चाहिए। 

क्या लिखा है अपने लेटर में
पीएम मोदी को लिखे लेटर में सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी जी पिछले कुछ सालों में भारत का सूचना प्रसारण मंत्रालय कुंभकर्णी नींद सो रहा है। उसका फिल्म और गीतों के प्रसारण में कोई नियंत्रण नहीं दिखाई दे रहा है। अनेकों तरह के वीडियो गीत तथा वेब सीरीज जिन्हें भारत के युवा, छोटे बच्चे तथा महिलाएं और पुरुष देख रहे हैं। वह भारतीय संस्कृति को लगातार दूषित औऱ प्रदूषित कर रहे हैं।

Latest Videos

 

 

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से निवेदन करता हूं कि हाल ही में गायक यो यो हनी सिंह द्वारा 'क ख ग' नामक एक एलबम लांच किया है जिस पर सरकार को तुरंत एक्शन लेते हुए उसका प्रसारण पूरे देश में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। क ख ग गीत छोटे-छोटे बच्चे के लिए अंत्यत खतरनाक है। इस गीत के शब्दों का सीधे-सीधे छोटे बच्चों तथा उनकी सीधा संबंध बच्चों की स्कूल लाइफ से है।

क्यों हो रहा है विरोध
दरअसल, फेमस सिंगर यो यो हनी सिंह के नए गाने का इंदौर में विरोध शुरू हो गया है। विरोध कर रहे लोगों को कहना है कि इस गानों में बच्चों को हिन्दी वर्णमाला के नाम पर गाली सिखाने की बात कही गई है। अब इसी गाने को लेकर विरोध तेज है। इसी को लेकर पीएम मोदी से लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लेकर लेटर लिखा गया है।

इसे भी पढ़ें- भोपाल की टीचर ने हथेली में लिखा सुसाइड नोट, पति की फोटो पर लिखी शॉकिंग बात 

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts