बाल ठाकरे जैसा बनना है मगर उनके जैसी कट्टर सोच नहीं रखते हैं छोटे ठाकरे!

आदित्य ठाकरे के संपर्क कला की तारीफ की जाती है। लोगों से उनका संवाद, और उनकी सोचा की भी तारीफ होती है। वर्ली में अपने कैम्पेन से उन्होंने यह भी कहा था कि वो शिवसेना की पारंपरिक राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2019 7:19 AM IST

वर्ली/मुंबई। हरियाणा, महाराष्ट्र में विधानसभा के चुनाव के दौरान इस बार कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं। लेकिन सबसे हैरान करने वाली वो बात रही जिसने न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि समूचे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा। ये बात थी शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का वर्ली विधानसभा से चुनाव लड़ना। बालसाहब ठाकरे से लेकर अब तक परिवार के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ था। ठाकरे परिवार हमेशा पार्टी को कंट्रोल करता रहा, बिना चुनाव में उतरे 'किंग मेकर' की भूमिका निभाता रहा। पर इस बार परिवार ने अपनी भूमिका बदल दी और घर का कोई सदस्य चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरा। राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले भी इस बात से हैरान थे।

वैसे आदित्य काफी समय से पार्टी की सांगठनिक राजनीति में सक्रिय थे। मगर माना जा रहा था कि वो भी अपने दादा बाल ठाकरे, पिता उद्धव ठाकरे और चाचा राज ठाकरे (मनसे) की तरह ही भविष्य में पार्टी पर कंट्रोल करेंगे। लेकिन शिवसेना ने साफ कर दिया कि युवासेना चीफ को मैदान में उतारकर वो नया बदलाव करने जा रही है।

मल्टी-टैलेंटेड हैं आदित्य ठाकरे

आदित्य की उम्र अभी महज 29 साल है। मुंबई के प्रतिष्ठित सेंट जेवियर्स कॉलेज के छात्र रहे युवा ठाकरे कवि भी हैं। कम उम्र का होने के बावजूद उनकी राजनीतिक समझ की दाद दी जाती है। विरोधी भी इस बात को मानते हैं कि युवा ठाकरे भविष्य के बड़े नेता हैं। आदित्य ने अपनी भाषण कला और नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवा लिया है।

युवासेना के जरिए पार्टी को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाया। आदित्य ठाकरे के संपर्क कला की तारीफ की जाती है। लोगों से उनका संवाद, भविष्य को लेकर उनकी सोचा की भी तारीफ होती है। वर्ली में अपने कैम्पेन से उन्होंने यह भी कहा था कि वो शिवसेना की पारंपरिक राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने मराठी मानुष के मुद्दे से आगे बढ़ते हुए सर्वसमावेशी राजनीति की ओर कदम बढ़ाया है।

भाई की तरह तेजस की भी राजनीति में उतरने की आई थी खबरें

वर्ली में उनके कैम्पेन और कई इंटरव्यूज में यह नजर भी आया। आदित्य ठाकरे का एक भाई भी है। तेजस ठाकरे। पार्टी की रैलियों में नजर आने के बाद यह चर्चा हुई कि भाई की तरह तेजस भी राजनीति में आएंगे। लेकिन पिता उद्धव ने चर्चाओं ओ खारिज कर दिया और बताया कि वो सिर्फ रैलियां देखने आ रहे हैं। तेजस को वाइल्ड लाइफ से काफी लगाव है। उन्होंने कई दुर्लभ जीवों को खोज निकाला है।

(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें)

 

Share this article
click me!