Photo of the day: पहली बार मातोश्री के बाहर आई इस तस्वीर में क्या-क्या है खास?

आदित्य आज वर्ली से नामांकन दाखिल कर चुके हैं, नामांकन से पहले शिवसेना के युवा नेता ने सोशल पेज पर एक तस्वीर शेयर की है और ये तस्वीर बहुत ख़ास है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2019 7:23 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई हैं। आज राज्यभर के अलग अलग हिस्सों में कई उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर दिया है। इस चुनाव में ठाकरे परिवार से भी कोई सदस्य पहली बार मैदान में है। उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के मुखिया आदित्य ठाकरे को वर्ली सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

आदित्य आज वर्ली से नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन से पहले शिवसेना के युवा नेता ने सोशल पेज पर एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर बहुत ख़ास है। दरअसल, ये मातोश्री के अंदर से आई तस्वीर है। आमतौर पर मातोश्री के अंदर से इस तरह की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं।  

Latest Videos

 

 

क्या है तस्वीर में?
तस्वीर नामांकन से ठीक पहले की है। ऐसा लग रहा है कि ये शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे के कमरे की तस्वीर है। एक बेड है जिसपर बाला साहब से जुड़ी तमाम चीजें नजर आ रही हैं। शिवसेना के युवा नेता आदित्य दादा को नमन करते नजर आ रहे हैं।

तस्वीर में बाला साहब की रुद्राक्ष की माला, उनकी पत्नी की तस्वीर, उनके कपड़े, ढेर सारी डायरी-किताबें, एक पुराना रेडियो, एक लैम्प, टेलीफोन, भगवान गणेश की प्रतिमा, तकिए, मसनद और ऐसी ही तमाम चीजें नजर आ रही हैं। बाला साहब की भी एक प्रतिमा, देख सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts