कश्मीर के मुद्दे को नेहरू यूएन लेकर गए थे, राहुल गांधी ब्रिटेन में लेकर पहुंचे: शाह

शाह ने महाराष्ट्र की रैली में कुछ खुलासों के साथ कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश यात्राओं की आलोचनाओं पर कहा कि कांग्रेस के पीएम ने हमारे पीएम से ज्यादा यात्राएं की हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 11, 2019 10:20 AM IST

मुंबई: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं। शाह ने महाराष्ट्र की रैली में कुछ खुलासों के साथ कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश यात्राओं की आलोचनाओं पर कहा कि कांग्रेस के पीएम ने हमारे पीएम से ज्यादा यात्राएं की हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "मैंने पता किया कि मौनी बाबा मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी में से ज्यादा विदेश यात्राएं किसने की। पता चला कि मनमोहन सिंह ने ज्यादा विदेश यात्राएं की हैं। लेकिन मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी के दिए भाषण पढ़कर वापस आ जाते थे। कोई ध्यान नहीं देता था।

Latest Videos

इसलिए होती है मोदी की यात्राओं पर चर्चा

शाह ने कहा, "मोदी की यात्राओं पर वहां की जनता ध्यान देती है। उसकी चर्चा होती है। इसलिए मोदी की विदेश यात्राएं लोगों की याददाश्त में ज्यादा रहती हैं।" रैली में दिग्गज बीजेपी नेता ने दो तिहाई बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाने का संकल्प दोहराया। इसी के साथ आर्टिकल 370 के मुद्दे पर कांग्रेस और विपक्ष के ऊपर निशाना साधा।

70 साल में कोई नहीं कर पाया मोदी ने किया

उन्होंने कहा, "मोदी सरकार ने एक ऐसा काम किया जो काम पिछले 70 सालों में कोई प्रधानमंत्री नहीं कर पाया। कई प्रधानमंत्री आए, सरकारें आई और गईं, मगर धारा 370 को खत्म करने का काम कोई नहीं कर पाया। कांग्रेस और एनसीपी की वोटबैंक की राजनीति के चलते यह काम नहीं किया गया। लेकिन आपने चुनाव में मोदीजी को 300 से ज्यादा सीटें दीं और उन्होंने वह काम कर दिखाया।" उन्होंने यह भी कहा कि "जवाहरलाल नेहरू कश्मीर के मुद्दे को यूएन लेकर गए थे और राहुल गांधी कश्मीर के मुद्दे को ब्रिटेन लेकर गए."

अमित शाह ने कहा, "जब कांग्रेस वाले प्रचार के लिए आए तो उनसे सवाल कीजिये कि धारा 370 हटाने के फैसले का विरोध क्यों किया। हम देश और महाराष्ट्र के लिए जीने वाले लोग हैं, लेकिन कांग्रेस वाले अपने परिवार के लिए जीने वाले लोग हैं।"

एनसीपी पर निशाना

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, "अजित पवार ने 70 हजार करोड़ रुपये सिंचाई पर खर्च किए मगर क्या एक बूंद पानी भी आपके गांव में आया। फडणवीस सरकार ने 5 सालों में सिंचाई पर 9 हजार करोड़ खर्च कर महत्वपूर्ण काम किए। देवेंद्र फडणवीस को हमने पिछले चुनाव के बाद महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया और उन्होंने विकास के वादे पर काम किए। आप देवेंद्र को एक और मौका दीजिए। नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी विकास के लिए और ज्यादा काम करके दिखाएंगे।" 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee