चुनाव से कुछ महीने पहले तक ये कांग्रेसी और विपक्ष के नेता थे, BJP ने लंगी मारी, बना दिया मंत्री

1995 में राधाकृष्ण पहली बार विधायक बने थे। तब से 2014 तक इन्होंने विधानसभा का कोई चुनाव नहीं हारा है। लोकसभा चुनाव से पहले इनके बेटे सुजय विखे पाटिल ने अहमद नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

शिरडी/मुंबई। विधानसभा चुनाव से कुछ ही महीने पहले महाराष्ट्र में एक दिलचस्प घटना हुई। विधानसभा में जो नेता अपनी पार्टी का चेहरा था और सरकार पर सवाल खड़े करता था उसी ने पार्टी को छोड़कर सरकार में शामिल हो गया। ये नेता कोई और नहीं राधाकृष्ण विखे पाटिल हैं। ये दिग्गज नेता शिरडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहा है।

फडणवीस के सरकार में हैं कैबिनेट मंत्री

Latest Videos

राधाकृष्ण कांग्रेस के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री बालसाहब विखे पाटिल के बेटे हैं। इन्होंने 2014 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीता था। पांच साल पहले नतीजों के बाद पार्टी ने इन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना। मगर विधानसभा का कार्यकाल पूरा होते-होते नेता विपक्ष का अपनी ही पार्टी से मोहभंग हो गया। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राधाकृष्ण बीजेपी में शामिल हो गए और इन्हें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। ये दिग्गज नेता इससे पहले राज्य में मंत्री रहा है। राधाकृष्ण पिछले ढाई दशक से विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें)

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली