CM शपथ में उद्धव ठाकरे के साथ स्टेज पर रहेगा ये किसान, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

उद्धव ठाकरे की मुख्यमंत्री पद की शपथ समारोह के लिए  सांगली इलाके में रहने वाले किसान विठ्ठल भक्त को पूरे परिवार को शामिल होने के लिए निमंत्रण गया है। यह किसान समारोह के दौरान उद्धव ठाकरे के साथ स्टेज पर नजर आएग।

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2019 7:20 AM IST / Updated: Nov 28 2019, 01:14 PM IST

मुंबई (महाराष्ट्र). उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे मुंबई के शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में  शपथ लेंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को को न्यौता दिया गया है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात यह है कि एक किसान परिवार को भी इस शपथ समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है। वह उद्धव ठाकरे के साथ स्टेज पर नजर आएगें।

किसान को बुलाने की यह है वजह
दरअसल, कुछ दिन पहले शिवशेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बारिश से हुई फसल बर्बादी का मुआयना करने के लिए सांगली जिले में किसानों से मिलने के लिए गए थे। इसी दौरान वारकरी के किसान विठ्ठल भक्त उनकी मुलाकत हुई थी। तभी ठाकरे ने वादा किया था कि जब भी शिवशेना का मुख्यमंत्री बनेगा तब उनको शपथ समारोह में शामिल के लिए बुलाया जाएगा और स्टेज पर जगह दी जाएगी। इसी के चलते आज इस किसान के पूरे परिवार को समारोह में मंच पर मौजूद रहने के लिए फोन करके गांव से बुलाया गया है।

राजनीति के इन दिग्गजों को दिया न्यौता
शपथ समारोह को ऐतिहासिक बनाने की कवायद में जुटी शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा खेल, फिल्मी दुनिया और व्यापार जगत के दिग्गजों को निमंत्रण भेजा है। उसके साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य नेताओं को न्यौता भेजा है। 

मैदान में 70 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई 
शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी है। मैदान में 70 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई हैं। शपथ ग्रहण के लिए विशेष रूप से बने मंच पर ही 100 कुर्सियां होंगी। इसके अलावा पार्टी ने राज्यभर से 500 से ज्यादा किसानों को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया है। इनमें आत्महत्या कर चुके किसानों के परिजन भी शामिल होंगे। शिवसेना के जिला अध्यक्षों को किसानों को लाने की जिम्मेदारी दी गई है। शिवसैनिकों का शिवाजी पार्क से भावनात्मक जुड़ाव रहा है, जहां पार्टी के संस्थापक दिवंगत बालसाहेब ठाकरे दशहरा रैली को संबोधित किया करते थे।

Share this article
click me!