राहुल ने बताया नोटबंदी और GST को बेरोजगारी की वजह, कहा- अंबानी और अडानी से नहीं चलता देश

गांधी ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था अंबानी और अडाणी नहीं चलाते बल्कि गरीब लोग चलाते हैं। न्याय योजना अर्थव्यवस्था में उछाल लाने के लिए थी।’’ वह महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के एक रैली को संबोधित थे। 

यवतमाल (महाराष्ट्र): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसपर नोटबंदी और जीएसटी जैसी गलत आर्थिक नीतियां अपनाने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘जब तक मोदी सरकार सत्ता में रहेगी तब तक बेरोजगारी की समस्या हल नहीं होगी।’’ उन्होंने कहा कि सरकार के नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू करने के फैसले से सबसे ज्यादा गरीब लोग प्रभावित हुए।

नोटबंदी और जीएसटी ने किया लोंगो का कारोबार ठप

Latest Videos

गांधी ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था अंबानी और अडानी नहीं चलाते बल्कि गरीब लोग चलाते हैं। न्याय योजना अर्थव्यवस्था में उछाल लाने के लिए थी।’’ उन्होंने रैली में कहा, ‘‘अगले छह महीनों में बेरोजगार युवाओं की संख्या दोगुनी हो जाएगी। महाराष्ट्र के पास इस नुकसान की भरपाई करने का मौका है। इस संकट को हल करने के लिए कांग्रेस-राकांपा (गठबंधन) सरकार चुने।’’ उन्होंने भरोसा जताया कि विधानसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र को नई सरकार मिलेगी जो गरीबों, किसानों और छोटे तथा मध्य उद्योगों के लिए काम करेगी। गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस-राकांपा सरकार सभी नुकसान की भरपाई का काम करेगी।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि हाल के उनके गुजरात दौरे के दोरान अनेक छोटे और मध्यम कारोबारियों ने उन्हें बताया कि नोटबंदी तथा जीएसटी ने उनकी कमर तोड़ दी और उनका कारोबार पूरी तरह ठप पड़ गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts