राहुल ने बताया नोटबंदी और GST को बेरोजगारी की वजह, कहा- अंबानी और अडानी से नहीं चलता देश

गांधी ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था अंबानी और अडाणी नहीं चलाते बल्कि गरीब लोग चलाते हैं। न्याय योजना अर्थव्यवस्था में उछाल लाने के लिए थी।’’ वह महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के एक रैली को संबोधित थे। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2019 2:40 PM IST / Updated: Oct 15 2019, 08:11 PM IST

यवतमाल (महाराष्ट्र): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसपर नोटबंदी और जीएसटी जैसी गलत आर्थिक नीतियां अपनाने का आरोप लगाया है। महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यवतमाल जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘जब तक मोदी सरकार सत्ता में रहेगी तब तक बेरोजगारी की समस्या हल नहीं होगी।’’ उन्होंने कहा कि सरकार के नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू करने के फैसले से सबसे ज्यादा गरीब लोग प्रभावित हुए।

नोटबंदी और जीएसटी ने किया लोंगो का कारोबार ठप

Latest Videos

गांधी ने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था अंबानी और अडानी नहीं चलाते बल्कि गरीब लोग चलाते हैं। न्याय योजना अर्थव्यवस्था में उछाल लाने के लिए थी।’’ उन्होंने रैली में कहा, ‘‘अगले छह महीनों में बेरोजगार युवाओं की संख्या दोगुनी हो जाएगी। महाराष्ट्र के पास इस नुकसान की भरपाई करने का मौका है। इस संकट को हल करने के लिए कांग्रेस-राकांपा (गठबंधन) सरकार चुने।’’ उन्होंने भरोसा जताया कि विधानसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र को नई सरकार मिलेगी जो गरीबों, किसानों और छोटे तथा मध्य उद्योगों के लिए काम करेगी। गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस-राकांपा सरकार सभी नुकसान की भरपाई का काम करेगी।’’

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि हाल के उनके गुजरात दौरे के दोरान अनेक छोटे और मध्यम कारोबारियों ने उन्हें बताया कि नोटबंदी तथा जीएसटी ने उनकी कमर तोड़ दी और उनका कारोबार पूरी तरह ठप पड़ गया है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
Haryana Election 2024 में क्यों हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result