राज ठाकरे ने फिर उठाया मराठी मानुस का मुद्दा, कहा- बाहरी लोगों के आने से हमारे शहर 'बर्बाद'

Published : Oct 17, 2019, 08:55 AM IST
राज ठाकरे ने फिर उठाया मराठी मानुस का मुद्दा, कहा- बाहरी लोगों के आने से हमारे शहर 'बर्बाद'

सार

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर बाहरी लोगों के आने से स्थानीय लोगों को मौके कम मिल रहे हैं और राज्य के शहरों पर बोझ बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोबिंवली में मंगलवार रात को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिये एक चुनावी रैली को संबोधित किया। 

ठाणे (महाराष्ट्र). मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर बाहरी लोगों के आने से स्थानीय लोगों को मौके कम मिल रहे हैं और राज्य के शहरों पर बोझ बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोबिंवली में मंगलवार रात को अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिये एक चुनावी रैली को संबोधित किया। जिसमें ठाकरे ने कहा कि वैसे तो आरएसएस से सहानुभूति रखने वाले कई लोग यहां रहते हैं और दक्षिणपंथी विचारधारा वाले संगठन की करीबी पार्टी (भाजपा) सत्ता में है फिर भी शहर खराब हालत में है।

किसानों की आत्महत्या के लिए जाना जाता है ये जिला- ठाकरे
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे शहर आज जिन मुद्दों का सामना कर रहे हैं वह सिर्फ अत्यधिक तादाद में खासकर ठाणे जिले में बाहरी लोगों के आने के कारण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यवतमाल जिला सिर्फ बड़ी तादाद में किसानों की आत्महत्या के लिये जाना जाता है, वहीं डोंबिवली ‘बकाल’ (क्षतिग्रस्त) शहर के तौर पर जाना जाता है।’’ मनसे प्रमुख ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपने भाषणों में ‘‘झूठ’’ बोलते हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को उन्होंने एक अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाला मुख्यमंत्री बताया।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी
Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत