देश में एक गणपति ऐसे भी जिनका नहीं होगा विसर्जन, पुलिस दिन-रात कर रही देखभाल

सार

देश में एक ऐसे भी गणपित हैं जिनका विसर्जन नहीं होगा और उनकी देखरेख पुलिस दिन-रात कर रही है। क्योंकि यह प्रतिमा 21 लाख रुपए के नोटों से बनाई गई है। इनकी ऊंचाई 12 फीट है जो सबका आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

अकोला (महाराष्ट्र). 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव का आज आखिरी दिन है। गणपति विसर्जन की आज पूरे देशभर में धूम है। भक्त बप्पा को नाचते-गाते और जयकरों के साथ विसर्जन करेंगे। लेकिन देश में एक ऐसे भी गणपित हैं जिनका   विसर्जन नहीं होगा और उनकी देखरेख पुलिस दिन-रात कर रही है।

दिन-रात पुलिस करती है रखवाली
दरअसल जिन गणपित का विसर्जन नहीं होगा वो हैं अकोला के नोटो के बप्पा। क्योंकि यह प्रतिमा 21 लाख रुपए के नोटों से बनाई गई है। इनकी ऊंचाई 12 फीट है जो सबका आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लोग दूर-दूर से इस प्रतिमा के दर्शन करने आ रहे हैं। सुरक्षा की नजर से यहां दिन-रात पुलिसवाले पहरा देते हैं।

Latest Videos

इस वजह से बनाई गई है नोटों की प्रतिमा
दिव्यांग कलाकार टिल्लू तावड़ी ने एक रुपए, 10 रुपए, 100, 200, 500 और 2000 रुपए के नोटों से यह प्रतिमा बनाई है। जिसको अकोला की वीर भगत सिंह गणेश उत्सव मंडल में रखी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिमा पूरी तरह से प्रकृति के अनुरूप है। इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि किसी भी करंसी नोट को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।’’ गुरुवार की शाम को प्रतिमा से नोट निकाले जाएंगे और मंडल प्रशासन को पूरी राशि सौंप दी जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Terror Attack: Pakistan ने बॉर्डर पर की फायरिंग, आर्मी चीफ Gen Upendra Dwivedi का J&K दौरा
पहलगाम हमले पर भारत सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ, शाह, खड़गे और राहुल मौजूद