बर्थडे गर्ल की जन्मदिन पर मौत, रोते हुए पिता ने की अपील, एक ही बेटी थी वो चली गई, आप ऐसा मत करना

यह दर्दनाक घटना मुंबई शहर के बोरीवली इलाके की है। जहां 15 साल की बच्ची ध्रुवी गोहिल की अपने जन्मदिन पर मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 6:56 AM IST

मंबई. महाराष्ट के एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। जिस दिन उनकी बच्ची का जन्मदिन था, उसी दिन उनकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से पूरी फैमिली सदमे में है। हर कोई यही कह रहा है कि बर्थडे गर्ल को किसकी नजर लग गई।

इस वजह से हुई बच्ची की मौत
यह दर्दनाक घटना मुंबई शहर के बोरीवली पश्चिम के गोराई इलाके में बुधवार के दिन हुई। जहां 15 साल की ध्रुवी गोहिल सुबह करीब 7 बजे बाथरूम में नहाने के लिए गई थी। लेकिन वह फिर बाहर नहीं निकली और गैस गीजर की वजह से दम घटुने से उसी मौत हो गई। दरअसल, जिस बाथरूम में ध्रुवी गई थी उसमें वेंटिलेशन नहीं था। ठंडी की वजह से बच्ची ने दरवाजा भी अंदर से लॉक कर दिया था। 

रोते हुए पिता बोले-मेरी तो एक ही बेटी थी...
पिता राजीव गोहिल ने बताया कि मेरी बेटी अपने जन्मदिन के चलते सुबह-सुबह नहाने के लिए गई थी। लेकिन एक घंटा से ज्यादा हो गया और वह बाहर नहीं निकली तो हमने उसको अवाज लगाई, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। फिर हमने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो वह वहां पर बेसुध पड़ी थी। आनन-फानन में हम लोग उसको हॉस्पिटल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसको  24 घंटे वेंटीलेटर रखा। लेकिन आखिर उसने दम तोड़ दिया। पिता रोते हुए बोले- मेरी एक ही बच्ची थी, वह बहुत होनहार थी, वह दसवीं में पढ़ रही थी। उन्होंने रोते हुए लोगों से गैस गीजर नहीं उपयोग करने की अपील की है।

डॉक्टर ने कहा- क्यों खतरनाक है गैस गीजर
जहा पर ध्रुवी भर्ती थी, उसी हॉस्पिटल के डॉक्टर विवेक चौरसिया ने बताया कि गैस गीजर के बर्नर्स से निकले वाली आग के चलते ऑक्सीजन की खपत ज्यादा होती है, इसलिए कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा अधिक हो जाती है। इससे कार्बन मोनोआक्साइड भी बनती है और यह रंगहीन-गंदहीन के साथ बहुत जहरीली होती है। इसी वहज से लोगों की दम घुटने से मौत हो जाती है। इसके साथ ही बिना वेंटिलेशन वाले बाथरूम में गैस गीजर से निकलने वाली गैस के कारण खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। 

Share this article
click me!