शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे बुजुर्ग महिला पहले तो सीढ़ियां चढ़कर छत पर गईं और फिर 7 मंजिल इमारत से कूद गई।
ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बिवली में 66 वर्षीय एक महिला ने सात मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। खबर है कि, बुजुर्ग महिला की सेवा करने वाला कोई नहीं था। महिला के के 7 मंजिल इमारत से कूदने की आवाज पर भी पड़ोसी और चौकीदार भागकर आए थे। बूढ़ी महिला की मौत पर पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
डोम्बिवली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एस पी आहेर ने कहा कि ठाकुरली में ओम मंगल कैलाश इमारत की तीसरी मंजिल पर रहने वाली रुक्मिणी पिल्लई ने शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे छत पर गईं और उन्होंने 7 मंजिल इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
लगातार बीमार रहती थी मां, परेशान बेटा बना वहशी, लोहे की छड़ से जन्म देने वाली को ही मार डाला
बीमारी से तनाव में थी बूढ़ी अम्मा
कुछ गिरने की आवाज सुनकर बिल्डिंग का वॉचमैन दौड़कर गया तो बुजुर्ग महिला को मृत पाया। इसके बाद पड़ोसियों और गार्ड ने मिलकर पुलिस को सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच ने खुलासा किया कि पिल्लई की पिछले 10 साल से तबीयत खराब थी और वह तनाव में थीं। अवसाद में रहने के कारण ही बूढ़ी महिला ने बीमारी से तंग आकर पर खुद को खत्म कर लिया।
मौत बनकर दौड़ती आई गौमाता, मां से खाना मांग रहे मासूम को कुचला
उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
(खबर में फाइल फोटो इस्तेमाल की गई है)