मुंबई पुलिस को अखबार में छपने वाले एक विज्ञापन को लेकर लंबे समय से शक था। विज्ञापन में एक मोबाइल नंबर दिया जाता था। पुलिस ने पड़ताल की, तब सामने आया एक बड़ा सेक्स रैकेट।
मुंबई. महाराष्ट्र पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो अपने इस गंदे धंधे का बड़ी सफाई से अखबारों में विज्ञापन देता था। डीसीपी अकबर पठान ने मंगलवार को बताया कि इस रैकेट से जुड़े एक आरोपी रजनीश को बांद्रा क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आमतौर पर सेक्स रैकेट चलाने वाले स्पा के नाम पर विज्ञापन देते रहे हैं। लेकिन यह सेक्स रैकेट एक नये विज्ञापन के जरिये ग्राहक तलाशता था। ये लोग विज्ञापन में जगह का नाम नहीं देते थे, बल्कि एक मोबाइल नंबर छोड़ देते थे। लोग जब उनसे संपर्क करते, तो वे बातों-बातों में अपनी असलियत सामने लाते।
पकड़े गए आरोपी ने भी कुछ दिन पहले ऐसा ही एक विज्ञापन दिया था। कुछ लोगों ने इस विज्ञापन को लेकर शक जाहिर किया था। सीनियर इन्स्पेक्टर महेश देसाई और आशा कोरके ने फर्जी कस्टमर बनकर इनसे संपर्क किया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी ने लोअर परेल में एक कॉल सेंटर खोला था। अखबारों में विज्ञापन देखकर जब कोई उनसे संपर्क करता, तो लड़कियां मसाज की जानकारी देतीं। मामला पटने पर कॉल सेंटर से ग्राहक का नंबर कॉल गर्ल को फॉरवर्ड कर दिया जाता था। इस सौदेबाजी में रजनीश को 50 प्रतिशत कमिशन मिलता था। पुलिस ने साकीनाका में पेनीसुला ग्रैंड होटल में छापा मारकर इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ दिया। क्राइम ब्रांच ने आरोपी के कॉल सेंटर से करीब पांच लाख रुपए, 10 मोबाइल फोन समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।