महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनके पिता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात के दौरान जीएसटी के कारण नुकसान की भरपाई और पीएमसी बैंक जैसे मुद्दों पर बातचीत की
मुंबई: महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनके पिता और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात के दौरान जीएसटी के कारण नुकसान की भरपाई और पीएमसी बैंक जैसे मुद्दों पर बातचीत की।
आदित्य ने पिछले साल नवंबर में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की पहली यात्रा को ‘सहज’ और ‘सौहार्दपूर्ण’ बताया। प्रोटॉकाल विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे आदित्य ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ मुलाकात ‘राजनीतिक’ थी। इस दौरान प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।
सोनिया गांधी के साथ राजनीतिक बैठक थी
राज्य सरकार में अपने विभाग का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली में पर्यटन पर गया था। वातावरण ठीक था और यात्रा प्रोटोकॉल का हिस्सा थी।’’आदित्य ने कहा, ‘‘सारी बैठक शिष्टाचार भेंट थी। इसमें अलग-अलग एजेंडा था। प्रधानमंत्री मोदी के साथ जीएसटी के कारण नुकसान की भरपाई, पीएमसी बैंक और अन्य मुद्दों के बारे में चर्चा हुई। सोनिया गांधी के साथ राजनीतिक बैठक थी। मुख्यमंत्री ने पहले सोनियाजी से फोन पर बात की थी। लेकिन, यह उनकी पहली मुलाकात थी। प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे (महाराष्ट्र के प्रभारी कांग्रेस महासचिव) भी मौजूद थे।’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)