सुप्रिया सुले के सामने NCP समर्थक आपस में भिड़े, बीचबचाव के बाद मामला शांत

बारामती से सांसद सुले शुक्रवार को जब पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं तभी पार्टी नेता दत्ता गोर्डे के समर्थक और पूर्व विधायक भाऊसाहब वागचुरे के समर्थक आमने-सामने हो गए। गोर्डे 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। विरोधी धड़ों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सुले का भाषण प्रभावित हुआ।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2020 11:57 AM IST / Updated: Feb 22 2020, 05:30 PM IST

औरंगाबाद. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के पैठण शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करतीं राकांपा सांसद सुप्रिया सुले के भाषण के दौरान पार्टी के दो प्रतिद्वंद्वी नेताओं के समर्थकों ने एक दूसरे के खिलाफ नारे लगाए।

सुले के सामने ही NCP समर्थक आपस में भिड़े

बारामती से सांसद सुले शुक्रवार को जब पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं तभी पार्टी नेता दत्ता गोर्डे के समर्थक और पूर्व विधायक भाऊसाहब वागचुरे के समर्थक आमने-सामने हो गए। गोर्डे 2019 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। विरोधी धड़ों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे सुले का भाषण प्रभावित हुआ।

सुले ने फिर दखल दिया और दोनों समूहों के कार्यकर्ताओं को शांत किया। नारेबाजी खत्म होने पर सुले ने अपना भाषण जारी रखा और पार्टी कार्यकर्ताओं के इस व्यवहार के लिए उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पार्टी को खड़ा करने के लिए अथक प्रयास किए हैं...। अगर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फिर से ऐसा बर्ताव किया तो उन्हें मेरा सामना करना होगा।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!