पार्थसारथी रेड्डी ने 2016 में सोने की पट्टी दान देने की इच्छा जताई थी। लेकिन तब पट्टी नहीं लगाई जा सकी थी। उन्होंने बताया कि साईं भक्त पार्थसारथ रेड्डी ने सोने के बैंड को मूर्ति के पास खूबसूरत हाथियों और मोर की आकर्षक नक्काशी के साथ अर्पित किया है।
अहमदनगर (महाराष्ट्र) : वैसे तो आपने साईं बाबा के कई भक्तों के बारें में सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भक्त के बारें में बताने जा रहे हैं, जिसने शिरडी (Shirdi) के साईंबाबा मंदिर (Saibaba Temple) में ऐसा चढ़ावा चढ़ाया कि हर तरफ उसकी ही चर्चा हो रही है। साईंधाम में हर साल करोड़ों का चढ़ावा आता है। भक्त अपनी सबसे कीमती चीज भी अर्पित कर जाते हैं। लेकिन हैदराबाद के पार्थसारथी रेड्डी ने बुधवार को साईंबाबा मंदिर में चार किलो सोने से बना एक बैंड दान किया है। जिसकी कीमत दो करोड़ के आसपास बताई जा रही है।
छह साल पहले ही करना चाहते थे दान
साईं बाबा के इस भक्त पार्थसारथी रेड्डी ने बताया कि वे साईंबाबा की मूर्ति के सिंघासन के सोने की पट्टी दान करना चाहते थे। छह साल पहले 2016 से वह इसकी प्लानिंग कर हे थे लेकिन शायद साईं बाबा ही नहीं चाहते थे। उन्होंने बताया उनकी लाख कोशिशों के बावजूद ऐसा नहीं हो पाया। फिर कोरोना महामारी आ गई और दो साल और देरी हो गई। इसके बाद आखिरकार बुधवार को वह दिन आ गया जब उनकी मन की मुराद पूरी हो गई और उन्होंने चार किलो सोने से बनी पट्टी दान की।
हैदराबाद के एक और भक्त ने ऐसी ही भेंट दी थी
मंदिर न्यास की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाग्यश्री बानायत ने बताया कि शिरडी में साईं बाबा की इस भव्य मूर्ति को साल 2007 में हैदराबाद के ही एक भक्त आदिनारायण रेड्डी ने 94 किलोग्राम का स्वर्ण का सिंहासन दान किया था। साईं बाबा की मूर्ति स्वर्ण सिंहासन रखा गया था लेकिन मूर्ति के एक भाग पर सोना नहीं था, तब पार्थसारथी रेड्डी ने 2016 में सोने की पट्टी दान देने की इच्छा जताई थी। लेकिन तब पट्टी नहीं लगाई जा सकी थी। उन्होंने बताया कि साईं भक्त पार्थसारथ रेड्डी ने सोने के बैंड को मूर्ति के पास खूबसूरत हाथियों और मोर की आकर्षक नक्काशी के साथ अर्पित किया है।
इसे भी पढ़ें-करोड़पति परिवार को नहीं लुभा सकी मोह-माया, गरीबों को दान की 11 करोड़ की संपत्ति, तन पर एक कपड़ा ले चल पड़ा
इसे भी पढ़ें-सोमनाथ मंदिर ने 1 करोड़ तो शिरडी साईंबाबा ने 51 करोड़ रुपए...कोरोना के खिलाफ मंदिरों ने कितना दान किया