चुनाव से पहले मीडिया के सामने फूट-फूटकर रो पड़े थे मराठा क्षत्रप अजित पवार

अजित पवार बारामती से कई मर्तबा विधायक रहे हैं। डिप्टी सीएम बनने से पहले वो महाराष्ट्र की अलग-अलग सरकारों में मंत्री भी रहे। बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि ये दिग्गज नेता बारामती लोकसभा सीट से सांसद भी चुने गए। हालांकि बाद में चाचा शरद पवार के लिए संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2019 11:11 AM IST

अजित बारामती विधानसभा सीट से एनसीपी के टिकट पर चुनाव जीत गए हैं।

बारामती/मुंबई। महाराष्ट्र की को-ओपरेटिव की राजनीति से कई दिग्गज नेता निकले। इसमें एक अहम नाम राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार का भी है। 1959 में जन्मे अजित मराठा क्षत्रप शरद पवार के बड़े भाई के बेटे हैं। हाल ही में विधानसभा चुनाव के लिए जब एनसीपी कमर कस रही थी, पार्टी के इस दिग्गज नेता ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। कारण क्या थे अब तक पता नहीं चला मगर राजनीतिक हलक़ों में इसकी खूब चर्चा हुई।

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच वो भावुक हो गए और फूट-फूटकर रो पड़े थे। एनसीपी के दिग्गज ने कहा था कि मेरी वजह से शरद पवार को इस उम्र में परेशान किया जा रहा है। मैं इन तमाम बातों से आहत हूं। अजित ने कहा, मैं शरद पवार की वजह से उप मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचा और अब मेरी वजह से उनकी बदनामी हो रही है। बताते चलें कि चुनाव से पहले शरद पवार और उनके परिवार का नाम 25 हजार करोड़ के सहकारी बैंक घोटाले में आया था। ईडी ने एनसीपी नेताओं से पूछताछ भी की थी।

बारामती लोकसभा सीट से रह चुके सांसद

अजित पवार बारामती से कई मर्तबा विधायक रहे हैं। डिप्टी सीएम बनने से पहले वो महाराष्ट्र की अलग-अलग सरकारों में मंत्री भी रहे। बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि ये दिग्गज नेता बारामती लोकसभा सीट से सांसद भी चुने गए। हालांकि बाद में चाचा शरद पवार के लिए संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

(हाई प्रोफाइल सीटों पर हार-जीत, नेताओं का बैकग्राउंड, नतीजों का एनालिसिस और चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए यहां क्लिक करें)

2014 में लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

डिप्टी सीएम रहने के दौरान अजित पवार पर विपक्ष ने घोटालों के कई आरोप लगाए थे। बीजेपी और शिवसेना ने अजित के खिलाफ सिंचाई विभाग के बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जो 2014 के विधानसभा चुनाव में एक बड़ा मुद्दा बना।

अजित पवार की पत्नी का नाम सुनीता है। वो राज्य में मंत्री रह चुके पद्म सिंह पाटिल की बेटी हैं। पवार दो बेटों के पिता हैं, जिनके नाम पार्थ और जय हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट