अमरावती उमेश हत्यकांड: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, दिमाग और आंख की नसें डैमेज...सांस-खाने वाली नली भी फटी

 अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत 7 को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। जिसमें कई चीजों का खुलासा हुआ है। किस तरह से आरोपियों ने कहां-कहां वार किया और कैसे मौत हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2022 11:28 AM IST / Updated: Jul 03 2022, 05:16 PM IST

अमरावती (महाराष्ट्र). अमरावती के दवा कारोबारी उमेश कोल्हे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में कई चौंकाने वाली बात सामने आई है। जिसकी मुताबिक, पीएम में बताया गया है कि आरोपियों ने इस कदर हमला किया था कि केमिस्ट उमेश के गले पर पांच इंच चौड़ा, सात इंच लंबा जख्म मिला है। हमले की वजह से उमेश की दीमाग की नस डैमेज हो गई थी। साथ ही खाना खाने वाली नली, सांस लेने वाली नली भी फट गई थी। जिसके चलते वह ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सके और इलाज के दौरान मौत मौत हो गई।

उमेश के दिमाग और आंख की नसें डैमेज हुईं
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उमेश के गले पर जो जख्म मिला है, वह 5 इंच चौड़ा, 7 इंच लंबा और 5 इंच गहरा था। इतने बेरहमी से हमला किया गया था कि उमेश की खाना खाने वाली नली और सांस वाली नली भी बुरी तरह से डैमेज हो गई थी। इसके अलावा दिमाग बुरी तरह से निकलकर बाहर आ गया था। 

हत्या के बदले 10-10 हजार रुपए देने का किया था वादा
इस पूरे हत्यकांड का मास्टरमाइंड  आरोपी इरफान खान है, जिसने पूरी साजिश रची और अन्य लोगों को शामिल किया गया। इरफान खान ने हत्या करने के लिए शामिल होने वाले साथियों को 10-10 हजार रुपए देने और भागने के लिए एक कार देने का वादा किया था। पुलिस अब तक इस हत्याकांड शामिल शेख इरफान, मुदस्सिर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफिक (24), शोएब खान (22), अतिब रशीद (22) और युसूफ खान बहादुर खान (44) को गिरफ्तार कर चुकी है।

उमेश कोल्हे की हत्या में शामिल था उसका एक दोस्त
बता दें कि हत्या की घटना को अंजाम देने वाले 7 आोरपियों में से एक डॉ मोहम्मद यूसुफ खान उमेश कोल्हे का दोस्त था। वह इतना बड़ा शातिर निकला कि हत्या के बाद वो उमेश के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था। ताकि किसी को उस पर कोई शक ना हो। जबकि उमेश ने यूसुफ की बेटी की शादी, बच्चे के स्कूल एडमिशन और कई बार नकद रुपए तक से मदद की थी। इसके बाद भी उसने इस घटना को अंजाम दिया।

जानिए क्यों की गई थी उमेश कोल्हे की हत्या 
दरसअल, यह पूरा मामला पिछले माह यानि 21 जून का है, जहां 54 साल के उमेश कोल्हे की रात करीब साढ़े 10 बजे सात बदमाशों ने हत्या कर दी थी। उमेश दुकान बंद कर घर जा रहे थे तो  बाइक से आए दो लोगों ने उनकी गर्दन पर चाकू से हमला कर जान ले ली। कहा जा रहा है कि उन्होंने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के सपोर्ट में कोई पोस्ट शेयर की थी। जिसके बाद आरोपियों ने उनकी हत्या करने की साजिश रची। इस पूरे हत्या का मास्टरमाइंड इरफान खान था।

उदयपुर से पहले अमरावती में कारोबारी का गला काटकर हुआ मर्डर, नुपुर के समर्थन में लिखी थी पोस्ट

जिस बाइक से कन्हैयालाल की हत्या करने पहुंचे आतंकी, उसका कनेक्शन मुंबई के 26/11 से, जानें आखिर क्या है माजरा?

Share this article
click me!