अमृता फडणवीस ने शेयर की ऐसी तस्वीर, लिखा-'सिर्फ कुछ दाग अच्छे लगते हैं', जानिए क्या हैं इसके मायने

मृता फडणवीस ने अपनी फोटो के जरिए महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज शिवसेना सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि शुक्रवार को उनका जन्मदिन था, जहां उनके चाहने वालों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईयां देने के साथ चेहरे पर कुछ यूं केक लगाया था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2021 3:29 PM IST / Updated: Apr 10 2021, 09:01 PM IST

मुंबई. अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस फिर अपने पोस्ट को लेकर को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने ट्वीट पर अपनी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जहां उनके चेहरे पर  केक लगा हुआ है। साथ उन्होंने  कैप्शन में लिखा है सिर्फ 'कुछ दाग अच्छे लगते हैं'।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
दरअसल, अमृता फडणवीस ने अपनी फोटो के जरिए महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज शिवसेना सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि शुक्रवार को उनका जन्मदिन था, जहां उनके चाहने वालों ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईयां देने के साथ चेहरे पर कुछ यूं केक लगाया था। लेकिन जब उन्होंने इस तस्वीर को अपने ट्विटर हैंडल और फेसबुक पर शेयर की तो राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई। लोग कहने लगे कि फोटो तो बहाना ठाकरे सरकार पर असली निशाना है।

पहचान कौन..एक राजा जो निकलता नहीं...
अमृता फडणवीस ने एक दिन पहले ट्वीट करते हुए लिखा है, ''पहचान कौन? एक राजा जो- महल की चौखट से निकलता नही, अवाम से कभी मिलता नही, सत्य और कर्म की राह पर चलता नही, वसूली के बिन उसका पत्त्ता हिलता नही, महामारी का कहर उससे सम्हलता नही, प्रगति का फूल उसकी छाया में खिलता नही सच है, धोखा कभी फलता नही।, क्या आपका खून ऐसे राजा को देख खौलता नही?, बता दें कि इस इस ट्वीट के जरिए अमृता फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम ना लेते हुए उनपर हमला किया है। हालांकि अभी तक शिवसेना का कोई पलटवार नहीं आया है।

जब अमृता फडणवीस ठाकरे सरकार पर साधा निशाना
बता दें कि अमृता फडणवीस आए दिन किसी ना किसी मुद्दे पर ठाकरे सरकार को घेरती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही जब राज्य सरकार ने वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र पर हमला बोला था तो अमृता शिवसेना और महाविकास आघाडी कोरोना और रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर निशाना साधा था। हालांकि इस बयान में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था।

Share this article
click me!