
महाराष्ट्र । महाराष्ट्र में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। जिसे देखते हुए सराकर ने मिनी लॉकडाउन लगा दिया है।महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि 30 अप्रैल तक आवश्यक वस्तु की दुकानों, मेडिकल शॉप, किराना दुकान के अलावा अन्य सभी बाजार और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे। वहीं, उद्योगपति अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी ने इसपर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नेता रैलियां कर रहे और एक्टर शूटिंग कर रहे, लेकिन कारोबार के लिए तमाम प्रतिबंध हैं। बता दें कि अनमोल अंबानी अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) की कंपनियों रिलायंस इन्फ्रा और रिलायंस कैपिटल में डायरेक्टर हैं।
अनमोल ने ट्टीट में लिखी ये बातें
अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल ने ट्वीट कर कहा है कि 'एक्टर्स, क्रिकेटर्स,राजनीतिज्ञों को अपना काम बिना किसी रोक-टोक के करने दिया जा रहा है, लेकिन कारोबार पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
अनमोल अंबानी ने किए कुछ ऐसे सवाल
अनमोल अंबानी ने कहा है कि 'प्रोफेशन एक्टर्स अपनी फिल्मों की शूटिंग जारी रख सकते हैं। प्रोफेशनल क्रिकेटर देर रात तक खेल सकते हैं। प्रोफेशनल राजनीतिज्ञ भारी भीड़ के साथ अपनी रैलियां कर सकते हैं। लेकिन, आपका कारोबार आवश्यक सेवाओं में नहीं आता। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति का अपना काम जरूरी है, इसलिए काम के आधार पर प्राथमिकता सूची बनाना ठीक नहीं है। 'आवश्यक का क्या मतलब है ? हर व्यक्ति का अपना काम उसके लिए आवश्यक होता है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।