जी हुजूरी में बर्बाद हो गया 5 करोड़ का एथलेटिक्स ट्रैकः महाराष्ट्र के बड़े नेताओं के लिए बना दिया पार्किंग

Published : Jun 27, 2021, 01:42 PM ISTUpdated : Jun 27, 2021, 03:42 PM IST
जी हुजूरी में बर्बाद हो गया 5 करोड़ का एथलेटिक्स ट्रैकः महाराष्ट्र के बड़े नेताओं के लिए बना दिया पार्किंग

सार

भाजपा विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने कहा कि यह महाअगाड़ी गठबंधन के अंहकार को दर्शा रहा कि खिलाड़ियों के ट्रैक को पार्किंग स्पेस बना दिया।

मुंबई। जिन पर खेलों को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी है, वह खिलाड़ियों की मुश्किलें ही बढ़ा रहे हैं। महाराष्ट्र के शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एथलेटिक ट्रैक पर सत्ताधारी दल के नेताओं ने पार्किंग बना लिया है। मजे कि बात यह कि इनमें से अधिकतर खेल संस्थाओं से जुड़ी बड़ी हस्तियां हैं।

भाजपा विधायक ने लगाया आरोप

भाजपा विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने कहा कि यह महाअगाड़ी गठबंधन के अंहकार को दर्शा रहा कि खिलाड़ियों के ट्रैक को पार्किंग स्पेस बना दिया। उन्होंने कहा कि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र सरकार के खेल मंत्री सुनील केदार, राज्यमंत्री अदिती तटकरे सहित अधिकारियों ने खेल और खिलाड़ियों का अपमान किया है।

 

ट्रैक से सीधे कांफ्रेंस हाल में लाने के लिए ट्रैक पर भी गाड़ियों को लाया

दरअसल, शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में एथलीट्स के लिए ट्रैक करीब पांच करोड़ की लागत से बनाया गया है। शनिवार को इसी कांप्लेक्स में एक बैठक बुलाई गई थी। सत्ताधारी नेताओं को सीढ़ियां न चढ़नी पड़े इसके लिए उनकी गाड़ियों को सीधे ट्रैक पर लगवाया गया। गाड़ियों के रौंदे जाने से ट्रैक खराब हो सकते हैं इसकी परवाह किए बिना अधिकारियों ने मंत्रियों की जी हुजूरी केलिए करोड़ों का ट्रैक बर्बाद करा दिया। सबसे अहम बात यह कि ट्रैक पर जिन लोगों की गाड़ियां लाई गई वे सभी खेल संस्थाओं से जुड़े हुए लोग थे लेकिन उन लोगों ने भी इसकी परवाह नहीं की। 

पुणे डाउन टाउन के पास है कांप्लेक्स

श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स पुणे डाउनटाउन से करीब 14-15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 1994 में नेशनल गेस्म के लिए इसका निर्माण कराया गया था। 2008 में यहां काॅमनवेल्थ यूथ गेम्स आयोजित हुआ था और 2019 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया था। यह कई अंतरराष्ट्रीय आयोजन भी हुए हैं। इसके एथलेटिक्स स्टेडियम में 11000 लोगों के बैठने की क्षमता है। फ्लड लाइट्स से लैस यहां एथलेटिक्स ट्रैक 8 लेन का है। 2012 में लंदन ओलंपिक के लिए फुटबाल का क्वालिफाइंग राउंड इसी कांप्लेक्स में खेला गया था। 

यह भी पढ़ेंः मन की बात वाले पी.गुरुप्रसाद से एक्सक्लूसिव बातचीत, जानें क्या कहा पीएम मोदी और तमिल लोगों के रिश्तों को लेकर

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
Pune Weather Today: पुणे में 14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिनभर का हाल