ऊपरवाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के, बबीता टांडे के संग भी यही हो रहा

कहते हैं कि किस्मत कब पलट जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। महाराष्ट्र के अमरावती जिले की रहने वालीं बबिता टांडे की किस्मत भी अब ऐसे ही पलटी है। एक मामूली कुक बबिता को एक नया सम्मान हासिल हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2019 7:48 AM IST

मुंबई. 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक करोड़ रुपए जीतने वालीं एक मामूली कुक बबीता टांडे महाराष्ट्र के लिए गौरव का विषय बन गई हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें अमरावती जिले का एम्बेसडर बनाया है। वे आयोग के सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन कार्यक्रम के तहत अपने जिले में लोगों को वोटिंग का महत्व समझाएंगी। लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगी। अमरावती जिला परिषद की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मीनाक्षी खत्री ने यह जानकारी दी।

एम्बेसडर बनने के बाद बबीता ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वे पूरी कोशिश करेंगी कि लोग अपने वोट की कीमत पहचानें। ज्यादा से ज्यादा लोग वोट देने घरों से निकलें। उल्लेखनीय है है कि अंजानगांव सुरजी की रहने वालीं बबिता एक स्कूल में मिड-डे मील बनाती हैं। पिछले महीने ही उन्होंने KBC में एक करोड़ रुपए  जीते थे। शो ने उन्हें एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था।

Share this article
click me!