शर्मनाक है यह: 17 साल तक बुजुर्ग मां-बाप को घर में भूखा रखा

महाराष्ट्र के पुणे में एक बुजुर्ग दम्पती को उनके बच्चों ने 17 सालों तक प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस दम्पती को भूलने की बीमारी(अल्जाइमर) है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2019 3:31 AM IST / Updated: Jul 13 2019, 11:52 AM IST

पुणे. एक बुजुर्ग दम्पती को 17 वर्षों तक घर में भूखा रखने का शर्मनाक मामला सामने आया है। अब जाकर बुजुर्गों के सब्र का बांध टूटा और वे पुलिस तक पहुंचे। इस दम्पती को भूलने की बीमारी(अल्जाइमर) है। 85 वर्षीय पति और 80 वर्षीय पत्नी बाहर का सस्ता खाना खाकर अपना पेट भरते रहे। दम्पती के दो बेटे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। हालांकि अब काउंसिलिंग के बाद बच्चे माता-पिता की सेवा करने को राजी हो गए हैं।

 

Latest Videos

हॉस्टल के मेस से लेना पड़ा खाना

यह परिवार गोखलेनगर में रहता है। करीब 10 साल पहले बेटी की शादी हो गई। वहीं छोटा बेटा और उसकी पत्नी 8 साल पहले दूसरे शहर में शिफ्ट हो गए। दम्पती बड़े बेटे के साथ रहते हैं। दम्पती ने पीड़ा बताई कि बड़ी बहू और बेटे उन्हें परेशान करते थे। उन्हें घर में खाना तक नहीं दिया जाता था। वे रोज 15 रुपए में बारामती हॉस्टल के मेस से सब्जी रोटी लाकर अपना पेट भरते थे।

दम्पती ने 2006 में शिवाजीनगर कोर्ट में मदद की गुहार लगाई थी। कोर्ट ने बेटे-बहू को आदेश दिया था कि वो दम्पती को 3,500 रुपये महीने दे, लेकिन उन्होंने इसका पालन नहीं किया। इसी 17 मई को परेशान दम्पती ने पुणे पुलिस आयुक्त के. वेंकटेशम को एक लिखित आवेदन दिया था। शिकायत को भारोसा सेल के पास भेजा गया था। यहां बेटे-बहू को बुलाया गया। हालांकि बड़ा बेटा फिर भी मां-बाप को अपने साथ रखने को राजी नहीं हुआ। आखिर में छोटे बेटे ने यह जिम्मेदारी उठा ली।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान