
मुम्बई. अगर आपको पोर्न देखने की लत है तो हो जाएं सावधान। अगर आप ऐसा नहीं करते तो हो सकते हैं ठगी के शिकार। बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने बताया है कि ठग ऐसे लोगों को ईमेल भेज कर अपना शिकार बना रहे हैं जो पोर्न देखने के आदी हैं।
महाराष्ट्र में ऐसे मामलों में तेजी आई है
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र में ऐसे मामलों में तेजी आई है। जहां ठग मेल के जरिए अश्लील वेबसाइट देखने वाले लोगों से बिटक्वाइन की मांग कर रहे हैं। अगर वे नहीं देने की बात करते हैं तो, वेबसाइट देखते हुए उनका वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी जा रही है।
मालवेयर सॉफ्टवेयर से करते हैं कैमरे को हैक
महाराष्ट्र साइबर अपराध शाखा के पुलिस अधीक्षक बालसिंह राजपूत ने कहा कि ठग लोगों को ठगने के लिए पोर्न वेबसाइटों पर कुछ मालवेयर डाल देते हैं और जब कोई व्यक्ति इन साइट्स पर जाता है तो उसकी जानकारी ठग के पास पहुंच जाती है और सारा कंट्रोल भी ठग के पास होता है। जिससे ठग वेबकैम के जरीए वीडियो को रिकॉर्ड कर लेता है।
ईमेल के जरिए देते हैं धमकी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब सारी जानकारी ठग जुटा लेता है तब उपभोक्ता को ईमेल पर धमकी वाले संदेश भेजे जाते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक व्यक्ति के पास मेल आया और ठग ने उससे 2900 डॉलर की मांग की और कहा कि वह ऐसा नहीं करता है तो उसके वेबकैम के जरिए रिकॉर्ड किए गए वीडियो को उसके दोस्तों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों को भेज दिया जाएगा।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।