किसान कर्ज माफी को लेकर उद्धव सरकार के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, राज्यपाल के सामने उठाएगी मुद्दा

विधानमंडल भवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसानों को न्याय मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में तहसील कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन आयोजित कर रही है । फडणवीस, महाराष्ट्र के भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मुंबई के आजाद मैदान में मुद्दे पर प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार पर किसानों से किया गया कर्ज माफी का वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्से में प्रदर्शन किया ।

किसानों को न्याय मिलने तक जारी रहेगा प्रदर्शन 

Latest Videos

विधानमंडल भवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसानों को न्याय मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में तहसील कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन आयोजित कर रही है । फडणवीस, महाराष्ट्र के भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और राज्य के पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने मुंबई के आजाद मैदान में मुद्दे पर प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

भाजपा राज्यपाल से मिलकर किसानों का मुद्दा उठाएगी

फडणवीस ने कहा कि भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शाम में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के समक्ष मुद्दे को उठाएगा ।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘1.45 करोड़ किसान हैं । लेकिन सरकार ने (कर्ज माफी की मंजूरी के लिए) केवल 15,000 किसानों की एक सूची जारी की है । ’’ उन्होंने दावा किया कि 25 प्रतिशत किसान भी सूची में शामिल नहीं हैं । उन्होंने कहा, ‘‘हम सरकार के सामने किसानों से जुड़े मुद्दे उठाने का प्रयास कर रहे हैं । किसानों को न्याय मिलने तक हम सदन के भीतर और बाहर अपना संघर्ष जारी रखेंगे । ’’

उन्होंने कहा कि कोल्हापुर जिले से 50,000 से ज्यादा किसानों ने कोश्यारी को पत्र लिखकर फर्जी कर्ज माफी का वादा करने के आरोप लगाए हैं । भाजपा नेता ने कहा कि शाम में राज्यपाल को पत्र सौंपा जाएगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

Share this article
click me!

Latest Videos

LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह । Delhi News
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से महाकाल भस्म आरती में आग तक, 2024 की 10 घटनाओं । Crime News in Hindi
LIVE🔴: आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस | AAP
नए साल पर पूरी रात होंगे खाटू श्याम के दर्शन, जानें क्या है खास #Shorts
राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी । Rajasthan News