
मुंबई। यूपी में कांवड़ यात्रा व केरल में बकरीद के दौरान छूट पर विभिन्न न्यायालयों में याचिकाएं दाखिल ही थी, मुंबई हाईकोर्ट भी बकरीद पर जल भैंसों की बलि के लिए एक संगठन ने याचिका दायर की है। कल यानी मंगलवार को बंबई उच्च न्यायालय इस पर सुनवाई करेगा।
दरअसल, अखिल भारतीय जमीयत उल कुरैश ने बंबई उच्च न्यायालय में बकरीद पर कुछ प्रतिबंधों में छूट के लिए गुहार लगाई है। याचिका में मांग की गई कि बकरीद के दौरान जल भैंसों की बलि देने की अनुमति कोर्ट दे।
अखिल भारतीय जमीयत उल कुरैश, पशु एवं मांस कारोबारियों का एक अखिल भारतीय संगठन है। पूरे देश में इसकी इकाईयां हैं। संगठन ने अपने कुछ दिन पूर्व हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में गोकशी नहीं करने के लिए अपने संगठन के सदस्यों को सलाह देने के साथ दुधारू पशुओं की खरीद से बचने को कहा था। संगठन पूरे देश में गोकशी पर पाबंदी की बात कहता रहा है।
यह भी पढ़ें:
आजादी की 75वीं वर्षगांठः रेलवे दे सकता है 10 वंदेभारत ट्रेनों का तोहफा
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।