Bulli Bai App Case: आरोपी श्वेता सिंह की जमानत याचिका पर पुलिस को दो दिन का वक्त, 8 फरवरी तक देना होगा जवाब

साइबर सेल ने कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में मामले के तीन आरोपियों विशाल कुमार झा, श्वेता सिंह और मयंक रावत की जमानत याचिकाओं का विरोध किया था। पुलिस ने आशंका जताई थी कि आरोपी जेल से बाहर आने के बाद फरार हो सकते हैं या फिर सबूतों से छेड़छाड़ भी कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 2:52 AM IST / Updated: Feb 06 2022, 08:30 AM IST

मुंबई : बुल्ली बाई एप केस (Bulli Bai App Case) की आरोपी श्वेता सिंह की जमानत याचिका पर पुलिस को दो दिन का वक्त मिला है। कोर्ट ने 8 फरवरी तक जवाब देने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 8 फरवरी होगी। मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में मामले के तीन आरोपियों विशाल कुमार झा, श्वेता सिंह और मयंक रावत की जमानत याचिकाओं का विरोध किया था। पुलिस ने जमानत याचिकाओं को खारिज करने का अनुरोध करते हुए आशंका जताई थी कि आरोपी जेल से बाहर आने के बाद फरार हो सकते हैं या फिर सबूतों से छेड़छाड़ भी कर सकते हैं।

कौन है श्वेता सिंह
श्वेता सिंह इस केस में दूसरी गिरफ्तार आरोपी है। वह 18 साल की है और उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधम सिंह नगर की रहने वाली है। उसके पिता की मौत कोरोना और मां की मौत कैंसर से हो गई है। परिवार में तीन बहनें और उनका एक 10 साल का छोटा भाई है। श्वेता के परिवार का कहना है कि उसको न तो किसी से कोई मतलब था और न ही वो किसी भी गलत काम में पड़ती थी। उसे सोशल मीडिया पर एक लड़का मिला था, जिसके कहने पर उसने अकाउंट बनाया था। उसकी बहने किराये के मकान में रहते हैं। श्वेता की गिरफ्तारी के बाद मकान मालिक ने उन्हें घर खाली करने के लिए कह दिया है।

इसे भी पढ़ें-Bulli Bai App Case: श्वेता और मयंक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, अब इस तारीख में होगी जमानत पर सुनवाई

क्या है Bulli Bai App
'Bulli Bai' एक ऐसा एप्लिकेशन है जो Github एपीआई पर होस्ट किया जाता है और 'Sulli Deal' ऐप के समान काम करता है। ऐप मुस्लिम महिलाओं को सोशल मीडिया पर लोगों के लिए 'सौदे' के रूप में पेश करता है। जबकि बुल्ली बाई के ट्विटर हैंडल को निलंबित कर दिया गया है, इसके बायो में लिखा था, 'बुली बाई खालसा सिख फोर्स (KSF) द्वारा एक समुदाय द्वारा संचालित ओपन-सोर्स ऐप है।

इसे भी पढ़ें-Bulli Bai App Case : बांद्रा कोर्ट ने आरोपी श्वेता सिंह और मयंक रावत को 14 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा

इसे भी पढ़ें-Bulli Bai App Case : अब इस युवक का दावा, कहा - मैं हूं असली मास्टरमाइंड, बेगुनाहों को परेशान मत करो वरना..

Share this article
click me!