Bulli Bai App Case: आरोपी श्वेता सिंह की जमानत याचिका पर पुलिस को दो दिन का वक्त, 8 फरवरी तक देना होगा जवाब

साइबर सेल ने कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में मामले के तीन आरोपियों विशाल कुमार झा, श्वेता सिंह और मयंक रावत की जमानत याचिकाओं का विरोध किया था। पुलिस ने आशंका जताई थी कि आरोपी जेल से बाहर आने के बाद फरार हो सकते हैं या फिर सबूतों से छेड़छाड़ भी कर सकते हैं।

मुंबई : बुल्ली बाई एप केस (Bulli Bai App Case) की आरोपी श्वेता सिंह की जमानत याचिका पर पुलिस को दो दिन का वक्त मिला है। कोर्ट ने 8 फरवरी तक जवाब देने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 8 फरवरी होगी। मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में मामले के तीन आरोपियों विशाल कुमार झा, श्वेता सिंह और मयंक रावत की जमानत याचिकाओं का विरोध किया था। पुलिस ने जमानत याचिकाओं को खारिज करने का अनुरोध करते हुए आशंका जताई थी कि आरोपी जेल से बाहर आने के बाद फरार हो सकते हैं या फिर सबूतों से छेड़छाड़ भी कर सकते हैं।

कौन है श्वेता सिंह
श्वेता सिंह इस केस में दूसरी गिरफ्तार आरोपी है। वह 18 साल की है और उत्तराखंड (Uttarakhand) के उधम सिंह नगर की रहने वाली है। उसके पिता की मौत कोरोना और मां की मौत कैंसर से हो गई है। परिवार में तीन बहनें और उनका एक 10 साल का छोटा भाई है। श्वेता के परिवार का कहना है कि उसको न तो किसी से कोई मतलब था और न ही वो किसी भी गलत काम में पड़ती थी। उसे सोशल मीडिया पर एक लड़का मिला था, जिसके कहने पर उसने अकाउंट बनाया था। उसकी बहने किराये के मकान में रहते हैं। श्वेता की गिरफ्तारी के बाद मकान मालिक ने उन्हें घर खाली करने के लिए कह दिया है।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-Bulli Bai App Case: श्वेता और मयंक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में, अब इस तारीख में होगी जमानत पर सुनवाई

क्या है Bulli Bai App
'Bulli Bai' एक ऐसा एप्लिकेशन है जो Github एपीआई पर होस्ट किया जाता है और 'Sulli Deal' ऐप के समान काम करता है। ऐप मुस्लिम महिलाओं को सोशल मीडिया पर लोगों के लिए 'सौदे' के रूप में पेश करता है। जबकि बुल्ली बाई के ट्विटर हैंडल को निलंबित कर दिया गया है, इसके बायो में लिखा था, 'बुली बाई खालसा सिख फोर्स (KSF) द्वारा एक समुदाय द्वारा संचालित ओपन-सोर्स ऐप है।

इसे भी पढ़ें-Bulli Bai App Case : बांद्रा कोर्ट ने आरोपी श्वेता सिंह और मयंक रावत को 14 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा

इसे भी पढ़ें-Bulli Bai App Case : अब इस युवक का दावा, कहा - मैं हूं असली मास्टरमाइंड, बेगुनाहों को परेशान मत करो वरना..

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News