महाराष्ट्र के तडोबा टाइगर रिजर्व में दिखा अनोखा नजारा, तीन महीने के शावक के साथ मस्ती करती दिखी टाइग्रेस

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित तडोबा नेशनल पार्क में अनोखा नजारा देखने को मिला जिसने वहां आए पर्यटकों का मन मोह लिया। वहां आए लोगों ने इस नजारें का आनंद लेते हुए याद के तौर तुरंत अपने कैमरों में कैद कर लिया।
 

चंद्रपुर (chandrapur).देशभर में घटती टाइगर की आबादी को फिर से बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट चालू किए गए। इसके तहत ही कई नेशनल पार्क में टाइगर रिजर्व प्रोजेक्ट चलाए गए,जिसका परिणाम ये हुआ कि अब वापस से टाइगर की स्थिति फिर ठीक होने लगी है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र के चंद्रपुर में स्थित ताडोबा नेशनल पार्क में देखने को मिला। यहां एक बाघिन अपने शावक को मुंह में दबाए किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाती दिख रही है। इस दृश्य को लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया।

माया नाम की बाघिन ने किया रोमांचित
नेशनल पार्क के सहायक प्रोटेक्टर महेश खोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम में बदलाव होने के बाद 1 अक्टूंबर के बाद नेशनल पार्क और टाइगर सफारी को खोल दिया गया है। जैसे ही इसको ओपन किया गया उसके बाद से ही यहां 30 हजार से अधिक पर्यटक वहां पहुंच गए। इसके साथ ही वहां आए टूरिस्टों को माया नाम की टाइग्रेस  ने भी लोगों को भरपूर आनंदित किया। दरअसल नंबर 88 की बाघिन जिसकी उम्र साल से अधिक की है। वह अपने 3 महीने के शावक को अपने मुंह में दबाए हुए दिखाई दी। इसके बाद वह उसे एक सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है। जैसे ही वहां आए दर्शकों ने यह सीन देखा उसे तुरंत अपने साथ लाए कैमरों में कैद करने लगे। इसके बाद लोगों ने बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया, जिसके बाद यह वायरल हो रहा है।

Latest Videos

जंगल के संरक्षक ने बताया कि माया ने बाघिन ने पांचवी बार जन्म दिया है वह इसके पहले उसने 15 शावकों को जन्म दिया था। लेकिन उनमें से कुछ ही रिजर्व रहने में सक्षम पाए गए थे। अधिकारी ने बताया कि हमने बाघिन और शावक की एक्टिविटी को ट्रेक करने के लिए इलाके में कैमरा ट्रैप लगाए है।

यह भी पढ़े- बुंदेलखंड में अब सुनाई देगी बाघों की दहाड़, 529 वर्ग किलोमीटर में बना UP का चौथा रानीपुर टाइगर रिजर्व

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी