वामपंथी नेता गोविंद पानसरे के मर्डर के 8 साल बाद 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश, पर वजह अब तक रहस्य

वामपंथी नेता और तर्कवादी गोविंद पानसरे की हत्या के करीब 8 साल बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर की एक अदालत ने मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। मामले में आरोप तय होने के बाद आपराधिक मुकदमा शुरू होता है। 

पुणे(Pune). वामपंथी नेता और तर्कवादी गोविंद पानसरे(communist leader and rationalist Govind Pansare) की हत्या के करीब 8 साल बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर की एक अदालत ने मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। मामले में आरोप तय होने के बाद आपराधिक मुकदमा(criminal trial) शुरू होता है। पढ़िए पूरी डिटेल्स..


1. जज एसएस तांबे ने सोमवार(9 जनवरी) को समीर गायकवाड़, वीरेंद्र सिंह तावड़े, अमोल काले, वासुदेव सूर्यवंशी, भरत कुराने, अमित देगवेकर, शरद कालस्कर, सचिन अंदुरे, अमित बद्दी और गणेश मिस्किन के खिलाफ आरोप तय किए। मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस के एक विशेष जांच दल(SIT) ने की थी।

Latest Videos

2. सरकारी वकील( public prosecutor) शिवाजीराव राणे ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 120-बी (साजिश) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किए गए थे।

3. राणे ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी। मामले के 12 आरोपियों में से विनय पवार और सारंग अकोलकर फरार हैं।

4. बाकी लोगों में से समीर गायकवाड़ जमानत पर बाहर हैं। वीरेंद्र सिंह तावड़े को भी इस मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन वह एक अन्य तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड( rationalist Narendra Dabholkar murder case) में जेल में हैं।

5.दाभोलकर मामले में कालस्कर और अंदुरे को भी आरोपी बनाया गया है। प्रसिद्ध अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता( anti-superstition activist) डॉ. दाभोलकर की 20 अगस्त, 2013 को पुणे शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

6. गोविंद पानसरे और उनकी पत्नी उमा पानसरे को 15 फरवरी, 2015 को कोल्हापुर शहर में सुबह की सैर के दौरान गोली मार दी गई थी।

7. पांच दिन बाद गोविंद पानसरे की मृत्यु हो गई, जबकि उनकी पत्नी बच गई। जांच एजेंसियों के मुताबिक, मामले के कुछ आरोपी दाभोलकर, कन्नड़ लेखक एमएम कलबुर्गी और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्याओं से भी जुड़े थे।

8. पानसरे के परिवार के सदस्यों की अर्जी पर हाईकोर्ट ने जांच के लिए वर्ष 2015 में एसआईटी गठित करने का आदेश दिया था।

9. पानसरे की हत्या क्यों की और इसके पीछे कौन मास्टरमाइंड था, इसका अब तक पता नहीं चल पाया है। परिवार ने यह जांच SIT से वापस लेकर एटीएस को सौंपने तक की मांग उठा दी थी।

10.याचिका में मांग की गई थी कि डॉ. नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, प्रो. कलबुर्गी और गौरी लंकेश की हत्याओं की ठीक से जांच नहीं हो पाई है। ये हत्याएं आपस में जुड़ी हुई हैं। हत्याकांड के मास्टरमाइंड का पता लगाने के लिए जांच एटीएस को सौंपी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें
अंग्रेजी नॉवेल का शौकीन श्रद्धा का किलर अब लॉ की बुक क्यों पढ़ना चाहता है, मिस्ट्री बनी उसकी डिमांड, 10 बातें
काम देवता को रिझाने आदिवासी महिला ने पी लिया ढाई किलो तेल, लोग खुशी से चिल्लाए-देवता खुश हुए

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'